थाना पठारी पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना पठारी मे दिनांक 23/08/24 को अप.क्र. 147/24 धारा 420,468,471 भादवि का आरोपी संजय रजक पिता कुंवरलाल के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, आरोपी द्वारा (1) सादिक कुरैशी (2) इमरान खान (3)सतीश कुमार दीक्षित (4)शमीम खान (5)सुवेश दीक्षित (6)रमेश कुमार रैकवार (7)रंजीतसिंह लोधी को पुरातत्व विभाग मे नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर उनसे 7,33,435 रुपये लिए गए थे एवं फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पुरातत्व विभाग मे नौकरी के नाम पर बड़ोह संग्रहालय मे नौकरी कराई गई व लोगो से ठगी की गई थी, आरोपी संजय रजक के विरुद्ध जांच सिद्ध पाये जाने से थाना पठारी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, दौराने विवेचना आरोपी संजय की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी की तलाश हेतु दिनांक 28/08/24 को टीम को सांची रवाना किया गया, पुरातत्व विभाग के संग्रहालय सांची के पास संजय रजक पिता कुँवरलाल रजक उम्र 33 वर्ष मिला, जिसे हमराह लेकर थाना पठारी आये, थाना पर आरोपी संजय रजक पिता स्व. कुँवरलाल रजक उम्र 33 वर्ष नि. खिन्नी चौराहा संजय नगर पठारी, हाल- उमेश दुबे का किराये का मकान रेल्वे स्टेशन के पास सांची जिला रायसेन (म.प्र.) से अपराध सदर के बारे मे पूछताछ की गई आरोपी संजय द्वारा जूर्म स्वीकार किया, जिसे समक्ष गवाहान मुताबिक गिरफ्तारी पंचनामा के गिरफ्तार किया गया बाद सम्पूर्ण पुलिस कार्यवाही के आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, पुरातत्व विभाग से जानकारी प्राप्त कर संलिप्त लोगो के विरुद्ध भी कार्यवाही कि जायेगी ।
विशेष भूमिका – निरी. विमलेश कुमार राय, उनि. के.के. पवार, प्रआर. नीरज सिसोदिया, प्र.आर. 542 कृष्णनन्द राय, आर. 201 विरेन्द्र कुमार, आर. 314 प्रवीण, आर. 962 दिलीप, म.आर. 951 स्वाति, म.आर. 1018 द्रोपति, sk रणवीर की विशेष भूमिका रही ।