टॉप-न्यूज़

भोपाल में गरबा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस

भोपाल पुलिस ने गरबा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए हैं। शहर के 30 बड़े गरबा स्थलों को चिन्हित किया गया है। आयोजन के दौरान यहां ड्रोन से निगरानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जाएगी। शहर की सड़कों पर 1500 अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। नवरात्री के मौके पर 500 से ज्यादा झांकियों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी है।

पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों सुरक्षा सुनिश्चित की है। इसके लिए पुलिस ने कार्ययोजना बनायी है, शहर में अति संवेदनशील पाइंटस चिन्हित किए हैं।

गरबा स्थलों पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा। जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जा रही है। इसी के साथ सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। गरबा आयोजन और झांकियों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770