टॉप-न्यूज़

BJP नेता की धमकी, बोले-तुझे मालूम नहीं मैं कौन हूं?

भोपाल के एमपी नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमले को BJP नेता ने धमकाया। एक कर्मचारी का मोबाइल भी सड़क पर फेंककर तोड़ दिया। यह मामला सामने आने के बाद सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे गुंडागर्दी बताया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वीडियो में बीजेपी भोपाल महाराणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह निगमकर्मी को धमकी दे रहे हैं कि ‘तुम्हारे बस का है तो उठाकर बताओ। तुझे मालूम नहीं मैं कौन हूं’? यह वाक्या गुरुवार को एमपी नगर में मेट्रो ब्रिज के नीचे का है। नगर निगम अमला ज्योति टॉकीज के पास अतिक्रमण करके खड़े ठेलों को हटा रहा था। तभी वहां राजेंद्र सिंह पहुंचे और निगम अमले को धमका दिया। इस दौरान वीडियो बना रहे एक कर्मचारी का मोबाइल भी सड़क पर फेंककर तोड़ दिया। शुक्रवार को यह मामला सामने आया। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति ली है।

यह दी धौंस बीजेपी नेता सिंह निगमकर्मी को कह रहे हैं कि चलो उठाओ। तुम्हारे बस की है तो उठाओ। तुझे मालूम नहीं मैं कौन हूं? इसी बीच एक अन्य कर्मचारी का मोबाइल को सड़क पर फेंककर तोड़ दिया।

सिर्फ 2 ठेले दिख रहे थे, पास में खड़ी गाड़ियां नहीं- अध्यक्ष राजेद्र सिंह इस मामले में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने आया था। दो ठेले उठाए जा रहे थे, जबकि पास में कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वाहिद चौधरी का गाड़ियों का अवैध कारोबार चल रहा है। यहां 50 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हुई हैं। मैंने कहा कि ये अतिक्रमण भी हटाएं, या दोनों ठेले छोड़ दें। चिंह्नित कार्रवाई और सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे तो मुझे मौके पर खड़ा होना पड़ेगा। क्षेत्र में कांग्रेस के पार्षद और विधायक हैं। उनके कहने पर चिंह्नित कार्रवाई की गई।

अवैध पार्किंग का आरोप गलत है। इसकी जांच करवाएं। आरोप लगा सकते हैं, लेकिन प्रूफ दीजिए। निगम अपना काम कर रहा है। विभागीय वसूली निगम के लोग कर रहे हैं। इसमें न तो मैं और न ही मेरा कोई कार्यकर्ता संलिप्त है। मैंने महापौर मालती राय को भी शिकायत की थी। वे यहां आई भी थीं। दो-तीन दिन के बाद फिर से गाड़ियां रख दी जाती हैं। यदि बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होगी तो हमें तो खड़ा होना पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष बोलीं- हमने निगम मीटिंग में मुद्दा उठाया था

इस मामले में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा, हमने निगम परिषद की मीटिंग में मुद्दा उठाया था कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष वसूली कराते हैं। यह सिद्ध हो गया है। आगामी परिषद की मीटिंग में फिर मुद्दा उठाएंगे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770