इंदौर में प्रेग्नेंट महिला वकील और पति को पीटा
इंदौर के पलासिया इलाके में एक गर्भवती महिला वकील और उनके पति के साथ वर्ग विशेष के दो युवकों और उनके साथियों ने सोमवार रात मारपीट की। घटना का सीसीटीवी अब सामने आया है। महिला वकील और उसके पति को रात में एमवाय लेकर आया गया। रात में ही जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी और पुलिस अधिकारी भी एमवाय अस्पताल पहुंचे। दोनों आरोपी युवकों को रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर मारपीट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पलासिया पुलिस ने देर रात प्रांजलि यजुर्वेदी की शिकायत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार अहमद अली और सैय्यद मार्जिन अली के खिलाफ स्कूटर को टक्कर मारने, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रांजलि ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पेशे से वकील है और चार माह की गर्भवती है। सोमवार की देर रात अपनी स्कूटर से खजराना चौराहे की तरफ से आनंद बाजार की तरफ आ रही थी। स्कूटर पति राहुल गुप्ता चला रहे थे। जब दोनों पूजा पान भंडार के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटर को आरोपियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर लग गई। टक्कर के कारण दोनों नीचे गिर गए। दोनों युवकों ने पति से कहा कि गाड़ी देखकर चलाया कर। दोनों अपशब्द भी कहने लगे। बहस हुई तो कॉल कर और साथियों को बुला लिया।
आरोपी युवक और उनके साथी पति-पत्नी के साथ हाथापाई और मारपीट करते हुए पति को पास की बिल्डिंग के नीचे ले गए। आरोपियों के दो साथियों ने बेल्ट निकाला और पति राहुल को मारने लगे। प्रांजलि बचाव करने गई तो उसके साथ भी मारपीट की। महिला ने बताया कि वह गर्भवती है तो भी उसे गला पकड़कर धक्का दिया। इस दौरान परिचित अंकित वहां से निकला। वह बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भागने लगे। तब दोनों युवकों को भीड़ ने पकड़ा लिया।
एमवाय पहुंचे हिंदू संगठन के लोग,रात में ही किया गिरफ्तार रात में महिला वकील के साथ हुई मारपीट की जानकारी एसीपी तुषार सिंह को लगी तो वह थाने पहुंच गए। इधर रात में हिंदू संगठन के नेता भी एमवाय पहुंचे। यहां महिला वकील और उनके पति का मेडिकल कराया गा। उन्होंने आरोपियों पर कठोर कारवाई की बात कही। इधर रात पुलिस ने हत्या के प्रयास की कार्रवाई की है। उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तारी किया गया है। वही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।