पुलिस पर पथराव, जान बचाकर भागी
श्योपुर के विजयपुर में भीड़ ने पुलिस पर और डायल 100 पर पथराव कर दिया। पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा, डायल 100 भीड़ में फंस गई। गाड़ी के कांच टूट गए। पथराव में ड्राइवर घायल हो गया।
घटना बुधवार रात करीब 11 से 12 बजे के बीच बारखेड़ा रोड की है। गुरुवार सुबह पथराव का वीडियो सामने आया, इसमें पुलिस जान बचाकर भागती नजर आ रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया, बुधवार रात को रावत और कुशवाह समाज के लोगों में गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों समाज के लोगों में झूमाझटकी और हाथापाई हुई। मामला शांत हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद रावत समाज के लोग आए और कुशवाह समाज के लोगों से मारपीट करने लगे। कुशवाह समाज ने विजयपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी रामेश्वर रावत को थाने में 2-3 घंटे बैठाने के बाद छोड़ दिया।
कुशवाह समाज के लोग थाने पहुंचे और आरोपी को छोड़ने को लेकर सवाल किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर किए जाने की बात कहकर कुशवाह समाज के लोगों को लौटा दिया। इसी बात से समाज के लोग नाराज हो गए और उन्होंने बारखेड़ा रोड पर जाम लगा दिया।
भीड़ से बचकर भागी पुलिस पुलिस टीम दो गाड़ियों से बारखेड़ा रोड पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू किया। इस पर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। तभी डायल 100 भी वहां आ गई, लेकिन पुलिस भीड़ से बचते हुए वहां से निकल गई। लोगों ने डायल 100 को घेर लिया और पत्थर फेंकने लगे। गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। ड्राइवर विजय घायल है।
फरियादी ने कहा-खुद को मंत्री का आदमी बता रहे थे
विजयपुर निवासी फरियादी पुरुषोत्तम कुशवाह का कहना है कि कल मैं अपनी कार लेकर जा रहा था, मैंने जैसे ही ब्रेक लगाए वैसे ही पीछे बाइक लेकर आ रहे दो युवकों ने बाइक से कार में टक्कर मार दी। मैंने उनसे कहा कि ब्रेक बत्ती देख लिया करो भाई। इस पर उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया। जबाव में मैंने भी थप्पड़ मार दिया। तभी कुछ लोगों ने समझौता करवा दिया।
हम घर जाने ही वाले थे इतने में 8 से 10 लड़के आए जिन्होंने मुझे और मेरे भाई को जमकर पीटा। वह खुद को मंत्री के आदमी बता रहे थे। पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी पर कार्रवाई की। बार-बार रावत समाज के लड़के इस तरह का माहौल खराब कर रहे हैं। वह किसी के इशारे पर कर रहे है या मंत्री रामनिवास रावत को बदनाम करने के लिए यह सब कर रहे हैं पता नहीं।
आरोपी को छोड़ने पर नाराज था कुशवाह समाज विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव ने बताया, मारपीट की शिकायत पर आरोपी रामेश्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 7 साल से कम सजा के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक है, इसलिए उसे कुछ घंटे थाने पर बैठाकर हिदायत देकर छोड़ दिया था। दूसरे पक्ष ने चक्काजाम लगा दिया था, जिसे खुलवाने गए तो उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक महीने में क्षेत्र में मारपीट और गैंगरेप जैसी वारदातें विजयपुर में कुशवाह और रावत समाज में बीते महीने 2 से 3 बार विवाद हो चुका है। करीब आठ दिन पहले वीरपुर कस्बे में भी रावत समाज के लोगों का केवट समाज के युवक से विवाद हुआ था, रावत समाज के चार आरोपियों ने युवक को बेरहमी में से पीटा था। वहीं, पिछले महीने विजयपुर के सुनवई रोड पर संचालित एक नाश्ते की दुकान पर भी कुशवाह और रावत समाज के लोगों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
15 दिन में विजयपुर के वीरपुर थाना इलाके में आदिवासी समाज की महिला से गैंगरेप और एक अन्य समुदाय की नाबालिग से रेप के प्रयास की दो घटनाएं सामने आई हैं। आरोप है कि दोनों ही मामलों में पुलिस ने देरी से एफआईआर दर्ज की। दोनों वारदातों में आरोपी रावत समाज के ही हैं।