टॉप-न्यूज़

चोरी के शक में परिजनों ने की युवक की हत्या

रतलाम के ग्राम अमलेटी में 23 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में हत्या का खुलासा हुआ है। चोरी की शंका में युवक के साथ परिजनों ने मारपीट की। इसके बाद सीने में दर्द का बहाना बनाकर मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया। इसके बाद जब जांच की तो मामला हत्या का निकला। हत्या करने वाले आरोपियों में मृतक की मां के मामा और उसका बेटा समेत चार लोग शामिल हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिश्तेदार ने चोरी का आरोप लगाया था ग्राम अमलेटी निवासी कान्हा को घायल अवस्था में मंगलवार की रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो रात में सभी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। कान्हा की आकस्मिक मौत पर बड़े भाई राहुल (26) ने पुलिस को बताया कि भाई पर हमारे रिश्तेदार ने चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने इससे कहा था कि घर से चांदी के कड़े चुराकर लाया है।

पीएम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिले पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया। पीएम रिपोर्ट आई तो उसमें हाथ, पैर, शरीर पर चोट के निशान और मारपीट करना पाया गया। तब बिलपांक थाना पुलिस ने मामले की जांच की।

ससुराल से आते वक्त मामा के यहां गया था कान्हा के भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर को मेरा छोटा भाई कान्हा उसके ससुराल गया था। 8 अक्टूबर को मामा धुलजी निवासी अंबोदिया के घर होते वापस अमलेटी आया। 8 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे मामा धुलजी, मामा का लड़का शिवा व मौसी का लड़का राकेश गांव अमलेटी आए।

उन्होंने कान्हा के बारे में पूछा और कहा कि कान्हा घर से अनिल की पत्नी के जेवरात चोरी करके लाया है। उस समय कान्हा गांव में गया था। तब मामा व साथ आए परिजन गांव में गए। जहां कान्हा शराब के नशे में मिला। मामाजी ने कान्हा से पूछा कि रकम कहा है पर कान्हा ने कुछ नहीं बताया। फिर उन्होंने कान्हा के साथ मारपीट कर दी।

जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले गए पुलिस जांच में सामने आया कि कान्हा उर्फ कन्हैयालाल को उसकी मम्मी के मामा धुलजी मईड़ा, इसके लड़के अनिल मईड़ा, बड़े मामा के लड़के शिवा मईड़ा व मौसी के लड़के राकेश निनामा ने जेवर चोरी की शंका में मारपीट की। 8 अक्टूबर की रात्रि करीब 9.30 बजे उसके गांव अमलेटी से उनकी बाइक पर जबरदस्ती उसे बैठा कर ले गए। रास्ते में मौसी सुलोचना के घर ग्राम जैतपाड़ा में ले जाकर उसके साथ डंडे व लात घूंसो से मारपीट की।

बिलपांक थाना पुलिस ने मामा धुलजी पिता केशु मईड़ा, लड़के अनिल धुलजी मईड़ा, शिवा पिता छगनलाल मईड़ा तीनों निवासी ग्राम अंबोदिया व राकेश पिता रामा निनामा ग्राम बड़छापरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1),

140(3) हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770