टॉप-न्यूज़

7वीं की छात्रा को कपड़े उतारकर पीटा, हाथ मरोड़ा

झाबुआ में कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने 7वीं की छात्रा के कपड़े उतारे। इसके बाद उसे थप्पड़ मारे। हाथ भी मरोड़ दिया। बच्ची रोते हुए छोड़ने की गुहार लगाती रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामला 18 अक्टूबर को थांदला के कन्या शिक्षा परिसर मोरझरी का है। मामला सामने आने पर कलेक्टर ने अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया।

बच्ची घर जाने की जिद कर रही थी बताया जाता है कि नवागांव की रहने वाली बच्ची मोरझरी के कन्या छात्रावास में रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। 18 अक्टूबर को उसके हाथ में किसी कीड़े ने काट लिया था। इस कारण खून निकलने लगा। बच्ची ने बालों में लगाने वाली रबर बैंड को हाथ में बांध लिया।

रातभर रबर बैंड बंधा होने से हाथ में सूजन आ गई। दर्द होने के कारण सुबह बच्ची घर जाने की जिद कर लगी। बच्ची का कहना था कि पिछले कई दिनों से घर नहीं गई है।

गुस्से में अधीक्षिका ने पीटा

अधीक्षिका मोनिका हटीला इसी बात से नाराज हो गई। उसने सभी के सामने 13 साल की बच्ची का कुर्ता उतार दिया। उसका हाथ मरोड़कर थप्पड़ भी मारे। बच्ची लगातार रोते हुए छोड़ने की बात कहती रही, लेकिन अधीक्षिका को रहम नहीं आया। इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने उस बच्ची की मदद तो नहीं की, लेकिन इसका वीडियो बना लिया। फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

कलेक्टर ने किया सस्पेंड मामला सामने आने के बाद झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने मोनिका हटीला काे सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

बताया जाता है कि मोनिका हटीला की राणापुर ब्लॉक में प्राथमिक टीचर है। कन्या छात्रावास में डेपुटेशन पर है। निलंबन के दौरान वह राणापुर बीईओ ऑफिस में तैनात रहेगी।

मामा के यहां रहती है लड़की

लड़की के माता-पिता कोटा मजदूरी करते हैं। वह नौगांव उदयगढ़ में मामा के यहां रहती है। मारपीट के बाद ममेरा भाई लड़की को उसी दिन घर ले गया। उस दिन लड़की के ममेरे भाई को कॉल भी किया था, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। इसलिए पिटाई का वीडियो बनाकर उसे भेज दिया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770