रेलवे स्टेशन के बाहर भांजे के सामने मामा का मर्डर
जबलपुर में नाबालिग भांजे के सामने मामा की हत्या कर दी गई। शनिवार शाम दोनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से बाहर निकलकर चाय – नाश्ता करने जा रहे थे, तभी दो बाइक पर आए चार हमलावरों ने 28 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामा – भांजे को जबलपुर रेलवे स्टेशन से बांदा (उत्तर प्रदेश) के लिए ट्रेन पकड़ना थी।
चंद्रभान रैदास यूपी के बांदा जिले के रहने वाले थे। गुजरात में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करते थे। वहां से वे जबलपुर आए, यहां से दूसरी ट्रेन से बांदा जाना था। शाम 6 बजे की महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन थी।
15 साल के भांजे को भूख लगी, तो उसने मामा से बोला कि बाहर चलकर कुछ नाश्ता कर लेते हैं। इसके बाद दोनों प्लेटफार्म नंबर 6 से बाहर निकलकर होटल जाने लगे। रास्ते में हमलावरों ने नाबालिग से शराब के लिए पैसों की डिमांड की। चंद्रभान ने विरोध जताया तो उससे मारपीट शुरू कर दी। एक हमलावर ने गले में चाकू मार दिया।
घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल, फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
3 महीने पहले गुजरात मामा के पास गया था आशु आशु आर्या 3 महीने पहले मामा के पास गुजरात घूमने के लिए पहुंचा था। उसने बताया कि गुजरात से हम जबलपुर आए, यहां से ट्रेन बदलना थी। बांदा जाने वाली ट्रेन लेट थी। हमलावरों को पैसे नहीं दिए तो उन्होंने उसे भी चाकू मारा। हमले में मामा की डेथ हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी का कहना है…
विवाद क्यों और किस वजह से हुआ है? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि आखिरकार राजस्थान से उत्तरप्रदेश जा रहे युवक की हत्या क्यों की गई है।