राजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में गुरुवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें कोहेफिजा, गेहूंखेड़ा, बैरागढ़ चिचली, राहुल नगर, अमराई जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कोहेफिजा, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा, राजेंद्र नगर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, अब्बास नगर, नई बस्ती, महावीर बस्ती और आसपास के इलाके।
- दोपहर 12 से 2 बजे तक पत्रकार कॉलोनी, पंचशील नगर, राहुल नगर और आसपास के इलाके।