E paper

24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मरीज, एक्टिव केस घटे, केंद्र ने कहा- अभी ढिलाई नहीं

New corona Cases in India: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी के 2,34,281 नए केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 893 मरीजों की मौत हुी है जबकि 3,52,784 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह अभी देश में 18,84,937(4.59%) एक्टिव केस हैं। वहीं डेली पॉजिटिविटी केस की दर 14.50% है। इस बीच, केंद्र ने राज्यों से ढिलाई नहीं बरतने को कहा है। ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक में यह बात कही गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, एक्टिव केस घटे हैं, लेकिन कोरोना नियमों में अभी कोताही भारी पड़ सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ओमिक्रोन पर शोध के लिए किया देहदान

ओमिक्रोन वायरस किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचाता है, इस पर शोध के लिए 89 वर्षीय कोलकाता निवासी निर्मल चंद्र दास ने अपना शरीर दान किया है। देश में ओमिक्रोन संक्रमित शख्स का संभवत यह पहला देहदान है। शुक्रवार को चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में निर्मल चंद्र दास का निधन हो गया। वह ओमिक्रोन से संक्रमित थे। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उनके शरीर को दान कर दिया जाए ताकि आटोप्सी से यह पता लगाया जा सके कि ओमिक्रोन कैसे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को आरजी कर मेडिकल कालेज के फोरेंसिक विभाग को दान कर दिया गया।

रूस, इटली में मिले एक लाख से अधिक मामले

यूरोप में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रूस में पिछले 24 घंटों में 113,122 मामले मिले हैं, वहीं 668 लोगों की मौत हुई है। इटली में भी शनिवार को कोरोना संक्रमण के 137़, 147 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान 378 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई। तुर्की में पिछले 24 घंटों में 94,783 नए मामले दर्ज किए गए। ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना के 72,727 मामलों की पुष्टि हुई और 296 लोगों की मौत हुई।

Image
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770