इंदौर में एक निजी कंपनी में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ अश्लील फोटो और वीडियो बिना उसकी मर्जी के लेने, उन्हें वायरल करने और शादी के लिए दबाव डालने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती के मुताबिक, आरोपी कमलजीत सचदेव उसके बचपन का दोस्त है और दोनों के बीच अफेयर भी था।
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कई बार युवती के साथ अंतरंग पलों की फोटो और वीडियो बिना उसकी जानकारी के ले लिए थे। हाल ही में, जब युवती ने शादी करने से इनकार किया, तो आरोपी ने इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद कमलजीत ने रुपयों की मांग भी शुरू कर दी थी।
21 अप्रैल को आरोपी ने युवती को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह इन फोटो और वीडियो को सबके सामने दिखा देगा। इस पर युवती डर के चलते चुप रही, लेकिन 25 मई को जब युवती के भाई ने उसे बताया कि कमलजीत ने उसकी फोटो उसे भेजी हैं, तो मामला सामने आया। इसके बाद युवती ने परिवार के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
विजयनगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।