भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपियों की वकीलों ने कोर्ट परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, आरोपियों को भगवा रंग का गमछा डालकर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था, ये देखकर वकील भड़क उठे।
पुलिस ने आरोपी फरहान खान, अली खान और साहिल खान को सोमवार शाम करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया गया। वे जैसे ही कोर्ट रूम पहुंचे, वकीलों ने हंगामा कर दिया। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आनन-फानन में बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
करीब 3 घंटे कोर्ट रूम में रहे आरोपी, निकलते समय पीटा शाम 7.30 बजे तक आरोपियों को कोर्ट रूम में ही रखा गया। हालांकि हंगामे के बीच न्यायधीश आरती आर्य शाम करीब 6 बजे कोर्ट रूम से रवाना हो गईं। इधर, आरोपियों को कड़े पहरे के बीच कोर्ट रूम से बाहर निकाला गया। इस दौरान
आक्रोशित वकीलों ने फरहान खान और अली खान को पीट दिया।
इधर, इस मामले में सोमवार को चौथी पीड़िता सामने आई। उसकी शिकायत पर बागसेवनिया पुलिस ने चौथी एफआईआर दर्ज की।
कोर्ट परिसर में हंगामे की 5 तस्वीरें देखिए –




