जबलपुर से शक्तिपुंज के बाद अब बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस रद
जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस सोमवार को रद रहेगी। इस ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों का रिजर्वेशन रद कर दिया गया है। इन्हें रेलवे, यात्रियों की टिकट का सौ फीसदी किराया वापस करने में जुट गया है। सभी आरक्षण केंद्रों में निर्देश दिए गए हैं कि काउंटर से ली गई टिकट का रिफंड किया जाए। दरअसल हावड़ा से जबलपुर आने वाली शक्तिपुंज 11448 आठ फरवरी से रद रहेगी। इस दौरान ट्रेन में सफर करने वाले लगभग पांच हजार से ज्यादा यात्रियों के रिजर्वेशन रद कर दिए गए हैं। इसके अलावा जबलपुर और कटनी से होकर निकालने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को भी रद किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल रूपोंद-झलवारा रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने का काम चल रहा है। इस वजह से रेलवे ने 6 से 13 फरवरी तक यह काम चलेगा। इस दौरान इस रूट से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों को रेलवे ने रद
जबलपुर से होकर बलसाड़-पुरी के बीच चलने वाली 22909-10 को भी 10 और 13 फरवरी को रद किया गया है। यह ट्रेन जबलपुर से होकर कटनी और पिपरिया जाती है। इसके अलावा रानीकमलापति से संतरागाछ़ी के बीच चलने वाली हमसफर, उदयपुर-शालीमार, दुर्ग-निजामुद्दीन और दुर्ग-नवतनगा को भी रद किया गया है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले लगभग 10 हजार से ज्यादा यात्री के रिजर्वेशन रद किए गए हैं।
इन ट्रेनों को किया गया रद :
– ट्रेन 22169-70 हमसफर 9 और 10 फरवरी को रद
– ट्रेन 20971-72 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 12 और 13 फरपरी को रद
– ट्रेन 22867-68 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर 11 और 12 फरवरी को रद
– ट्रेन 18201-02 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 9 और 11 फरवरी को रद