Friday, August 1, 2025
26.7 C
Bhopal

थाना टीटी नगर पुलिस द्वारा पूर्व की रंजिश को लेकर राजीनामा का दबाब बनाने व हत्या के प्रयास के 06 आरोपियों को किया 12 घंटे में गिरफ्तार

01- थाना टीटी नगर पुलिस द्वारा पूर्व की रंजिश को लेकर राजीनामा का दबाब बनाने व हत्या के प्रयास के 06 आरोपियों को किया 12 घंटे में गिरफ्तार

02- घटना कारित कर भोपाल से बाहर फरार होने की फिराक में थे आरोपीगण

03- आरोपियों से हत्या के प्रयास में उपयोग किये गए 01 नग देशी पिस्टल,खोका,बारदात के समय उपयोग किये गए 03 दो पहिया वाहनों को किया जप्त

04- आरोपीगणों पर पूर्व से दर्ज है भोपाल के कई थानों में दर्जनों अपराध

घटना की विवरणः- दिनांक 04.06.25 को फरियादी लोकेश अहिरवार के द्वारा थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि तिलक कामले के द्वारा अपने साथियों के साथ मिल कर पुराने मामले में राजीनामे की बात को लेकर मारपीट की औऱ तिलक कामले के द्वारा जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया तो मै नीचे की ओर झुक गया और घर के अंदर घुस गया और अपनी जान बचाया गोली की अवाज सुनकर आस पास के लोग वाहर आ गये जिससे वह सब लोग वहाँ से भाग गये । फरियादी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 412/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 232, 109(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

भोपाल शहर मे कानून व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुये भोपाल शहर की कानून व सुरक्षा व्यवस्था मे मजबूती लाने अपराध नियंत्रण अपराधियो पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर टीम टीम गठित की गई l

अपराध का तरीकाः- आरोपी तिलक कामले व उसके साथी पूर्व से आपराधिक प्रकृति के है । जिनके विरूद्ध पूर्व से ही भोपाल शहर के कई थानों में हत्या का प्रयास, घर के अंदर घुसकर मारपीट करना, बलबा, अडीबाजी, लूट, आबकारी जैसे अन्य संगीन अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी एवं फरियादी लोकेश अहिरवार एक दूसरे के विरूद्ध लगभग 01 वर्ष पूर्व अपराध पंजीबद्ध कराया गया था आरोपी तिलक कामले अपने साथी प्रिंस बाबस्कर, पूरब विस्वास, इस्माईली उर्फ तनिष्क, निहाल, प्रियांश के साथ मिलकर फरियादी पर राजीनामा करने के लिये लगातार दबाब वना रहा था और क्षैत्र में अपने अपराधिक गतिविधियों से आमजन एंव रहवासियों पर भय पैदा कर क्षैत्र की शांति व्यवस्था भंग कर आम जन एंव रहवासियों पर अपना दबाब बनाता था आरोपी के द्वारा दिनांक 03.06.25 को तिलक कामले अपने साथियों के साथ फरियादी घर पर पहुचा जहाँ राजीनामा का दबाब वनाने लगा फरियादी के द्वारा राजीनामा के लिये मना करने पर तिलक कामले द्वारा जान से मारने की नियत से फरियादी पर पिस्टल से फायर कर हमला किया गया ।

टीटी नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही- चूकिं मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी टीटी नगर मानसिंह चौधरी द्वारा घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये 04 पृथक पृथक टीमों का गठन किया गया । जिसमें टीमों के द्वारा घटना स्थल से लेकर भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों मण्डीदीप, 11 मील, अयोध्या बायपास, मिनाल, नीलबढ, रातीबढ, गाँधी नगर, कोलार रोड तक जाकर लगभग 200-300 से कैमरो के फुटेज चैक किये गये । प्राप्त फुटेजों एंव पूर्व से प्रकरण में तलाश में किये गये गोपनीय मुखबिरों की सूचना एंव तकनिकी माध्यम से आरोपियों की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण भोपाल से बाहर भागने की फिराक में रेल्वे स्टेशन या बस स्टैण्ड से भागने का प्लान बना रहे है । तो भोपाल शहर के मैन रेल्वे स्टेशन व रानी कमला पति स्टेशन व बस स्टैण्ड के आस पास के क्षैत्रों में पुलिस टीमों के द्वारा सघन तलाशी शुरू कर दी गई । आरोपियो की तलाश में आरोपी बोर्ड आफिस एमपी नगर के पास होने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपियों को एमपी नगर डीबी माल के पास बने पुल के नीचे घेराबंदी कर पकडा गया।

जप्त कुल मालः- 01 देशी पिस्टल, 01 खोखा, 03 नग दो पहिया वाहन कुल कीमती 3,50,000/- रूपये
लगभग ।

नाम आरोपीगणः-

  1. तिलक कामले उर्फ लौढे पिता संतोष कामले उम्र 21 साल नि. म.न. 205 बंगाली कालोनी पंचशील नगर टीटी नगर भोपाल ( कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है व पूर्व में 02 बार जिलाबदर पेश किया गया )
  2. प्रिंस पिता शेषराव बावस्कर उम्र 18 साल नि. म.न. 239 प्रियदर्शनी नगर टीटी नगर भोपाल ( कुल 02 अपराध पंजीबद्ध है )
  3. पूरब पिता गोविन्द विश्वास उम्र 19 साल नि. म.न. 241 साई मंदिर के पास प्रियदर्शनी नगर टीटी नगर भोपाल ( कुल 06 अपराध पंजीबद्ध है )
  4. प्रियांश उर्फ गोलू पिता अजय खिलारे उम्र 21 साल नि. म.न. 280/40 प्रियदर्शनी नगर टीटी नगर भोपाल ( कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है )
  5. निहाल उर्फ पूरब उर्फ पूरन पिता भारत निक्कम उम्र 18 साल नि. म.न. 489 बंगाली कालोनी पंचशील नगर टीटी नगर भोपाल ( कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है )
  6. इस्माईली उर्फ तनिष्क मीणा पिता वीर सिंह मीणा उम्र 18 साल नि. बंगाली कालोनी पंचशील नगर टीटी नगर भोपाल ( कुल 01 अपराध पंजीबद्ध है )

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक मान सिंह चौधरी, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, उनि मुकेश कुमार, उनि नर्मदा प्रसाद, सउनि मनोज सिंह, सउनि जसराम यादव, प्रआर मनोज जोठे, प्रआर अनंत सोमवंशी, प्रआर मुजफ्फर खान, प्रआर रामबाबू राव, प्रआर कमलेश लाडे, प्रआर सतीश सोनी, मप्रआर ललिता रघुवंशी, आर अरविन्द यादव, आर नीरज यादव, आर. अरविन्द यादव, आर सतेन्द्र सिंह, आर. रितेश तिवारी, मआर कृतिका परमार, तकनीकी सहायता आर पुष्पेन्द्र भदौरिया ,आर शिव शंकर जोन 1 कार्यालय की सराहनीय भूमिका रही।

Hot this week

महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर रेप किया

देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रहने वाले रोहित...

नाजिया बनी निकिता:हिंदू युवक से शादी कर रुपए-जेवर ले भागी

गांधीनगर में एक युवक के साथ शादी के नाम...

रेप के आरोपी को 20 साल जेल

रायसेन के बेगमगंज में एक नाबालिग के साथ रेप...

सीएम मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर जायेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को...

न्यायमूर्ति सप्रे बोले- हेलमेट, सीट बेल्ट को आदत बनाएं

भोपाल में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा...

Topics

महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर रेप किया

देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रहने वाले रोहित...

रेप के आरोपी को 20 साल जेल

रायसेन के बेगमगंज में एक नाबालिग के साथ रेप...

सीएम मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर जायेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को...

न्यायमूर्ति सप्रे बोले- हेलमेट, सीट बेल्ट को आदत बनाएं

भोपाल में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा...

सो रहे बच्चे को कोबरा ने काटा

मध्यप्रदेश में मानसून के दौरान जमीन पर सोना जानलेवा...

भोपाल में जेसीबी के सामने खड़े हो गए बच्चे

भोपाल के गांधीनगर स्थित संत आसाराम आश्रम में जमीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img