सागर जिले की बीना से विधायक निर्मला सप्रे पर गौसेवक को धमकाने और गाली देने का आरोप लगा है। गौसेवक ने शनिवार को इंदौर के संयोगितागंज थाने में सप्रे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। इस मामले को लेकर विधायक निर्मला सप्रे ने वीडियो जारी कर सफाई देते हुए ऑडियो को फर्जी बताया है।
सबसे पहले जानिए क्या है मामला… बीना के खिमलासा गांव के रहने वाले हरकिशन सेन नाम के शख्स ने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उसका आवेदन लेकर पावती दी है। हरकिशन सेन गौ सेवक का काम करते हैं। वे बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं। पिछले करीब 7-8 साल से वे इंदौर में अपने जीजा के मेंस पार्लर पर काम करते हैं।

गोचर की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी हरकिशन का कहना है कि मैं अपने गांव खिमलासा और आसपास के गांवों में गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार ज्ञापन देता रहता हूं। मैंने 111 बार ज्ञापन दिए लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग हाल ही में मैंने की थी।
हरकिशन ने कहा- मैंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट के बाद मेरे मोबाइल पर शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया। जिसमें उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे।

पढ़िए… दोनों के बीच हुई बातचीत
- हरकिशन: हैलो
- निर्मला: फेसबुक पर ही नेता बनोगे आप।
- हरकिशन: जी, राम-राम बताइए।
- निर्मला: राम-राम तो ठीक है। इंदौर में आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करेंगे, फालतू बकवास डाली तो। तुम्हारा बाप महेश राय जब था तब क्यों नहीं गोचर भूमि खाली की।
- हरकिशन: क्या बोल रहीं?
- निर्मला: गौचर भूमि की बोल रहे थे न।
- हरकिशन: हां।
- निर्मला: बहुत फेसबुक पर डाल रहे। उधर से ही डालोगे इंदौर से, वहीं आकर जूते लगाऊंगी…(कॉल करने वाली महिला ने गाली दी)
अब पढ़िए विधायक निर्मला ने सफाई में क्या कहा
निर्मला सप्रे ने वीडियो जारी कर कहा- कल फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था। जैसे ही मुझे जानकारी मिली तो सबसे पहले मैं ये बताना चाहती हूं कि जिन हरकिशन सेन के माध्यम से जो ऑडियो वायरल हो रहा है उन हरकिशन सेन को मैं अपना छोटा भाई मानती हूं। जो ऑडियो डाला गया है वो टोटल फर्जी है। चूंकि, मैं तीन दिनों से भोपाल के गेस्ट्रोकेयर हॉस्पिटल में भर्ती थी और कल ही डिस्चार्ज होकर आई हूं। जैसे ही पूर्ण स्वस्थ हो जाऊंगी तो सागर एसपी के माध्यम से सागर एसपी के माध्यम से उसकी सत्यता की जांच कराऊंगी और तथ्य तक जाउंगी। इस प्रकार के जो ऑडियो वायरल हो रहे हैं नहीं होना चाहिए। चूंकि टेक्नोलॉजी आधुनिक है एआई के माध्यम से कोई भी कभी भी किसी की आवाज बनाकर डाल सकता है। लेकिन इस प्रकार का वीडियो नहीं होना चाहिए।
विधायक के वीडियो पर गौसेवक ने भी दिया जवाब निर्मला सप्रे का वीडियो सामने आने के बाद गौसेवक हरकिशन सेन ने कहा- अगर मैं गलत हुआ तो मैं अपने जीवन की पूरी पूंजी मंदिर में दान कर दूंगा और जीवन भर प्रभु सेवा करूंगा। क्या विधायक जी तैयार हैं अगर उन्होंने नहीं बोला तो स्टाम्प पेपर पर लिखित में दें कि वे अपना पूरा धन दौलत मंदिर को दान कर सकती हैं। मैं तैयार हूं सब लिखित में होगा मैं हर टेस्ट को तैयार हैं। शर्त एक ही रहेगी कि अगर जो भी हम दोनों में गलत होगा वह अपनी पूरी संपत्ति सबके सामने किसी भी मंदिर में दान करेंगे। और जीवन भर उस मंदिर की सेवा करेंगे। अगर तैयार हैं तो मंगलवार को 12:00 बजे बीना में आपका स्वागत है।
हरकिशन सेन ने यह पोस्ट शेयर की थी

मंगलवार को बीना में चक्काजाम करेंगे गौसेवक शिकायत करने वाले हरकिशन सेन ने कहा है कि हम धमकी से डरने वाले नहीं हैं। मंगलवार को गौसेवकों के साथ बीना में अंबेडकर चौराहे पर चक्काजाम करेंगे। हम गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर रहेंगे।
भाजपा की सदस्यता ले चुकीं है निर्मला सप्रे
