आपका एम.पी

नौ नामचीन जुआरियों को भेजा जेल

आष्टा। आष्टा थाने की पुलिस ने खेत पर चल चल रही जुए की फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ नामचीन जुआरियों को धर दबोचा। इन जुआरियों को गुरुवार को एसडीएम के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेश जारी हुए और पुलिस ने इन नौ जुआरियों को जेल भेजा दिया गया। जुआरियों से एक लाख 93 हजार रुपये नगदी सहित 9 मोबाईल, 4 बाइक सहित लगभग 5 लाख 93 हजार का मशरुका जब्त किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

थाना प्रभारी अनिल यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग ग्राम आनन्दीपुरा-दारापुर के बीच जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक में नगर निरीक्षक श्री यादव हमराह पुलिस फोर्स मय वाहन के साथ आनन्दीपुरा-दारापुर के बीच लाड़सिंह मालवीय के कुए के पास पहुंचे, जहां कुछ लोग ताश पत्तों से पैसो से हार-जीत का दाव लगाकर अवैध धन अर्जित करने के लिए जुआ खेल रहे थे, जिन्हें हमराह पुलिस बल के अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर नौ लोगों को पकड़ा जुआ खेल रहे 9 जुआरियों से पुलिस ने फड से व कब्जे से 1 लाख 93 हजार 500 रुपये नगदी, 52 तास के पत्ते, तिरपाल, नौ मोबाईल, चार मोटर सायकिल कुल कीमती 5 लाख 93 हजार 500 रुपये जब्त किए।

पुलिस ने जुआ खेलते हुए महेन्द्र पिता रतनलाल मेवाडा निवासी काछी मोहल्ला माता मन्दिर के पास आष्टा, योगेंद्र उर्फ योगी पिता स्व शंकरलाल सक्सेना निवासी अंजनी नगर आष्टा, भरत डाबी पिता सुरेशचन्द्र डाबी निवासी अजनास रोड खातेगांव जिला देवास, राजेश उर्फ भैय्या पिता भगवान दास कुशवाहा निवासी काले तालाब के पास आष्टा, नवीन पिता महाशंकर शर्मा निवासी नीलकण्ड रोड भैरुंदा जिला सीहोर, अनिल पिता कैलाश चन्द्र मेवाडा निवासी अंजनी नगर आष्टा, दिलशाद पिता शहजाद खा निवासी जुम्मापुरा आष्टा, अनिल उर्फ गब्बू पिता मोहनलाल सोनी निवासी पालीवाल ग्राउण्ड के पास आष्टा, प्रकाश पिता डालचन्द्र कुशवाहा निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा जिला सीहोर को जुआ खेलते हुए पकड़ा था। जिन्हें गुरुवार को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहा से एसडीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया।

दबाव बनाने का किया प्रयास

बुधवार की शाम हुई पुलिस की इस कार्रवाई को पूरी करने के लिए पुलिस को कई घंटों का समय लगा। इस दौरान जुआरियों के राजनीतिक संबंधियों ने पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने के लिए प्रलोभन देने का प्रयास किया, तो इससे भी बात नहीं बनी तो राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर नगर निरीक्षक अनिल यादव ने बिना दबाव के भयमुक्त होकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, बल्कि आरोपियों को जेल भी भेजा। इससे इलाके के जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770