भोपाल देहात की नजीराबाद थाना पुलिस ने एंडेवर गाड़ी समेत 17 पेटी कुल 153 लीटर शराब पकड़ी है | जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया | मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा | थाना प्रभारी नजीराबाद अरुण शर्मा ने बताया कि थाना नजीराबाद को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम गूजर तोड़ी के पास एक सफेद रंग की फोर्ड एंडेवर गाड़ी जिसमें अवैध शराब रखी है | जब मौके पर नजीराबाद थाना पुलिस की टीम ने दबिश दी तो पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया | मामले में थाना प्रभारी अरुण शर्मा का कहना है आरोपी का पता लगाया जा रहा है | मामले मे नजीराबाद पुलिस ने आबकारी धाराओं में केस दर्ज विवेचना में लिया गया है |
17 पेटी अवैध कच्ची शराब को पकड़ने में इन लोगों की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नजीराबाद अरुण शर्मा का अहम योगदान रहा क्योंकि उन्होंने देर ना करते हुए मुखबीर सूत्र की सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई के लिए टीम को रवाना किया | जिसमें सहायक उप निरीक्षक सागर सिंह, सहायक उप निरीक्षक उमेश यादव शामिल थे |
