Friday, July 18, 2025
24.9 C
Bhopal

भोपाल में कॉन्स्टेबल की पिटाई:युवक बोला-पत्नी को अलग कर दिया, दोनों के बीच अवैध संबंध

भोपाल के कोलार थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल गिरिराज सिंह की एक व्यक्ति ने पिटाई कर दी। आरक्षक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह टॉवल में खड़े युवक से बहस कर रहा है। उस व्यक्ति का आरोप है कि आरक्षक ने भड़काकर उसकी पत्नी को उनसे अलग करा दिया है।

दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। उसने पिछले महीने आरक्षक के रूम पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। इस दौरान गिरिराज ने पहले उन पर हमला किया और मारपीट की थी। उनकी ओर से जब थाने में शिकायत की तो कार्रवाई से इनकार कर दिया गया।

तब पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की है। अब तक गिरिराज पर कार्रवाई नहीं हुई है, वह उन्हें लगातार धमका रहा है।

टीआई संजय सोनी ने बताया-

गिरिराज की शिकायत पर उसके साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिस महिला को उसने पत्नी बताया वह उसके साथ नहीं रहती है। व्यक्ति ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जब उसे दस्तयाब किया तो महिला ने बयानों में बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता है। पीट-पीटकर उसका सिर फोड़ दिया था। इसके बाद वह अपनी मर्जी से बहन के घर रहने चली गई थी। महिला की शिकायत पर भी पति पर मारपीट का केस दर्ज किया है।

पति बोला- महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों में बढ़ाई नजदीकी महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी बंगलों में काम करती है। इसी के साथ महिला सशक्तिकरण को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने अकसर थाने जाती थी।

इसी दौरान गिरिराज ने उनकी पत्नी से नजदीकी बढ़ाई। वह स्वयं ड्राइवर हैं, ड्यूटी के संबंध में अकसर बाहर जाते हैं, कई-कई दिन में लौटते हैं। इसी का फायदा उठाकर आरक्षक उनके घर आता-जाता था।

गिरीराज बतौर आरक्षक थाना कोलार में पदस्थ है।

पीछा कर रूम पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था महिला के पति ने बताया कि 24 जून को उन्होंने पत्नी का पीछा किया। आरक्षक ने एक कॉलेज परिसर में रूम ले रखा है। यहीं उनकी पत्नी आरक्षक से मिलने पहुंची थी। इसी बीच उन्होंने 15 साल के बड़े बेटे को कॉल कर बुला लिया। बेटे से वीडियो बनाने को कहा और कमरे में घुसकर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

इस दौरान आरक्षक ने पहले उनके सीने में मुक्का मारा और मारपीट कर दी। झूमाझटकी के बीच पत्नी मौके से भाग गई। थाने गया तो मेरी नहीं सुनी गई। बाद में मैने डीजीपी जनसुनवाई, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी कार्यालय में शिकायत की है। गिरिराज लगातार मुझे और बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Hot this week

वर्किंग प्लान लेकर नहीं पहुंचे PWD अफसर, सांसद की फटकार

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद...

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

Topics

वर्किंग प्लान लेकर नहीं पहुंचे PWD अफसर, सांसद की फटकार

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद...

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

कोर्ट ने पिता को सौंपी थी बच्ची की कस्टडी

भोपाल के गौतम नगर में रहने वाली राखी सिन्हा...

मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या

मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा में...

गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

भोपाल पुलिस के कुख्यात गैंगस्टर जुबेर मौलाना का सिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img