Saturday, August 2, 2025
28.9 C
Bhopal

संदेश कुमार जैन बने AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर

नक्सल ऑपरेशन, एटीएस और पुलिस रेडियो विंग जैसे संवेदनशील महकमों में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संदेश कुमार जैन अब AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) होंगे। यह पहली बार है, जब किसी पुलिस अधिकारी को एम्स भोपाल में प्रशासनिक कमान सौंपी गई है। वे 4 अगस्त को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था पीएमएसएसवाई द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जैन को तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे भोपाल में पुलिस अधीक्षक (रेडियो) के रूप में पदस्थ हैं।

इंजीनियरिंग बैकग्राउंड, आईटी में विशेषज्ञता संदेश कुमार जैन तकनीकी रूप से भी दक्ष हैं। उन्होंने मैनिट भोपाल से बीटेक और इसके बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। तकनीकी और प्रशासनिक अनुभव का यह संयोजन उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है। वे राज्य पुलिस सेवा के एक अनुभवी अधिकारी हैं, जिन्हें अनुशासन और संकट प्रबंधन का लंबा अनुभव है।

पीछे छूटे 100 से ज्यादा दावेदार

एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए 100 से अधिक आवेदन आए थे। इनमें से ज्यादातर आवेदन रिटायर्ड आर्मी अफसरों सहित विभिन्न प्रशासकीय पृष्ठ भूमियों से थे। सभी आवेदकों का इंटरव्यू नई दिल्ली में हुआ, जिसमें संदेश कुमार जैन ने सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में चयन हासिल किया।

क्यों खास है ये नियुक्ति AIIMS जैसे संस्थानों में डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह पद क्लीनिकल सेवाओं, संसाधन प्रबंधन, मानव संसाधन विकास और अनुसंधान परियोजनाओं के सुचारु संचालन से जुड़ा होता है। संदेश कुमार जैन जैसे अनुभवी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति से संस्थान के प्रशासन में अनुशासन, पारदर्शिता और दक्षता के नए मानक स्थापित हो सकते हैं।

पदभार अभी तक किसके पास था

वर्तमान में यह जिम्मेदारी कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार के पास थी। इससे पहले श्रमदीप सिन्हा, जो राजकोट एम्स में डिप्टी डायरेक्टर हैं, को भोपाल एम्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। यह नियुक्ति न सिर्फ प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बताती है कि अब तकनीकी दक्षता, नेतृत्व क्षमता और व्यावहारिक अनुभव को मिलाकर संस्थानों में नई सोच के साथ बदलाव लाए जा रहे हैं।

AIIMS भोपाल की कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह का कार्यकाल भी 4 अगस्त को समाप्त हो रहा है। हालांकि, उनके स्थान पर कौन आएगा यह अभी तय नहीं हैं। केंद्र स्तर पर इसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं, नए डायरेक्टर आने तक एम्स भोपाल का प्रभार एम्स रायपुर के निदेशक को दिया जा सकता है।

Hot this week

पुलिस से मारपीट करने वाले दो छात्र गिरफ्तार

वाहन चैकिंग के दौरान दो छात्रों ने पिछले दिनों...

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ परशुराम संगठन

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बार फिर...

भोपाल में क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने दो लाख ठगे

भोपाल में बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड...

तलवारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की

तलवारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड...

पेट्रोल पंप पर माचिस की जलती तीली फेंकी

इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने...

Topics

पुलिस से मारपीट करने वाले दो छात्र गिरफ्तार

वाहन चैकिंग के दौरान दो छात्रों ने पिछले दिनों...

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ परशुराम संगठन

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बार फिर...

भोपाल में क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने दो लाख ठगे

भोपाल में बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड...

तलवारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की

तलवारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड...

पेट्रोल पंप पर माचिस की जलती तीली फेंकी

इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने...

बैंककर्मी युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बैंक में...

इंदौर RTO ने एक दिन में वसूले 1.5 करोड़ रुपए

इंदौर आरटीओ ने एक ही दिन में 1 करोड़...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img