भोपाल के कोलार से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तक करीब 32 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को निकलेगी। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की कर्मश्री संस्था यह यात्रा निकालेगी। इसकी तैयारियां देखने के लिए विधायक शर्मा समेत अधिकारी सोमवार को कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल के सामने पहुंचे। उन्होंने रूट का जायजा लिया।
तिरंगा यात्रा में 40 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन शामिल होंगे। इस यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल रहेंगे। विधायक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अखंड भारत के संकल्प के साथ इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता है।
इस साल यह तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को समर्पित रहेगी। उन्होंने बताया, जिस तरह हमारी देश की सेना ने पराक्रम के साथ पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस यात्रा के माध्यम से सभी अपने वीर जवानों का अभिनंदन करेंगे।
रूट, ट्रैफिक डायवर्ट करने की प्लानिंग
सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे विधायक और अफसरों ने रूट और ट्रैफिक डायवर्ट करने की प्लानिंग पर भी चर्चा की। ताकि, यात्रा निकलने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था नहीं बिगड़े। इसके अलावा सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। यात्रा निकलने के बाद तुरंत सफाई भी कराई जाएगी।
40 हजार से ज्यादा वाहन होंगे शामिल इस यात्रा के लिए 40 हजार से ज्यादा वाहनों का पंजीयन हुआ है। इनमें दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक शामिल हैं।