इंदौर जिला जेल में सोमवार को एक बंदी ने जेल प्रहरी पर हमला कर दिया। बंदी दूसरे वार्ड में जाने की जिद कर रहा था। रोकने पर उसने प्रहरी से बहस शुरू कर दी और बाद में झूमाझटकी करते हुए मारपीट कर दी।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक, जेल प्रहरी दिनेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि बंदी अनस उर्फ मंजरा पुत्र असगर उर्फ अजगर, निवासी हबीब कॉलोनी वार्ड क्रमांक-5 में बंद है। सोमवार को उसने वार्ड-6 में जाने की जिद की। कैदियों को निर्धारित वार्ड के अलावा अन्य वार्ड में जाने की मनाही है। इसके बावजूद अनस जबरदस्ती वार्ड-6 में घुस गया।
प्रहरी दिनेश ने उसे बाहर निकाला तो वह बहस करने लगा। देखते ही देखते उसने दिनेश पर हमला कर दिया। झूमाझटकी में प्रहरी की वर्दी फट गई और हाथ-पैर में चोट आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य जेल कर्मचारियों ने बंदी अनस को काबू किया और जेलर को पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद संयोगितागंज थाने में आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई गई।
बता दें पूर्व में भी अनस ने उप जेलर पर ईट मारकर हमला कर दिया था, जिसके बाद इसकी जमकर पिटाई हुई थी और कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा था।
पहले भी फरार हो चुका है आरोपी
अनस उर्फ मंजरा पर पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उस पर अवैध वसूली, लूट और अवैध हथियार रखने के तीन केस दर्ज हैं। करीब छह माह पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे पहले वह पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो चुका था।
18 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
अनस उर्फ़ मंजरा पिता असगर उर्फ़ गुड्डू पठान (उम्र 25 वर्ष, निवासी हबीब कॉलोनी, खजराना, इंदौर) पर शहर के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अब तक कुल 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ खजराना, एमआईजी, महलरावण, पलासिया, कनाडिया, लसूडिया, छत्रीपुरा और संयोगितागंज थानों में केस दर्ज हो चुके हैं।
उस पर 327, 294, 323, 341, 427, 506, 34, 338, 337, 392, 380, 399, 402 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, बीएनएस की धारा 115(2), 132, 352 और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 181, 146, 196, 5/180 के भी अपराध दर्ज किए गए हैं।