राज्य शासन ने शनिवार को 2 IAS अफसर को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किया है। यह आदेश 1 सितंबर से प्रभावशील होगा। मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया के रिटायरमेंट के बाद यह माना जा रहा था कि सिर्फ दीपाली रस्तोगी ही प्रमुख सचिव के पद से अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किया जाएगा।
लेकिन, राज्य सरकार ने दीपाली रस्तोगी के साथ प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला को भी अपर मुख्य सचिव बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों ही आईएएस अफसर को उनके वर्तमान विभाग में ही अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया है।
दरअसल, नियमों के मुताबिक मुख्य सचिव का पद रिक्त नहीं होने से शिव शेखर शुक्ला का प्रमोट होने का मामला अटक गया था। ऐसे में सरकार ने शिव शेखर शुक्ला को एसीएस बनाया है।