बजरिया थाना क्षेत्र में हो रहे हैं कई अवैध काम
राजधानी भोपाल के जोन 1 के अंतर्गत आने वाले बजरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 जुआरी को गिरफ्तार किया है | इसके साथ ही बजरिया पुलिस ने आरोपियों के पास से 2050 रुपए रकम और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में सकलेन खान पिता एनुल खान (24) निवासी का कम्मु का बाग, समीर पिता जलील खान (23) निवासी पुल बोगदा, मो आफाक पिता मो अशफाक निवासी र्गम गठठा भोपाल शामिल है | वही सूत्र बताते हैं कि हार जीत का दाव लगाने जुर्म पकड़ाए एक आरोपी का बजरिया थाना क्षेत्र के बड़े जुआरी का राइट हैंड माना जाता है | सूत्रों का यह भी कहना है कि बजरिया थाना क्षेत्र में बंद कमरे में लाखों रुपए का हार जीत का दावा रोजाना खिलवाया जाता है | इसके साथ ही बजरिया थाना क्षेत्र में कई नशीली पदार्थ का कारोबार खूब फल फूल रहा है | मामले में पुलिस गहरी नींद में सोती दिखाई दे रही है |

नशीले पदार्थ से लेकर जुआ तक
थाना बजरिया क्षेत्र में रोजाना लाखों रुपए का हार जीत का दाव खिलवाया जाता है | इसके साथ ही सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र में नशीले पदार्थ का काला कारोबार भी अपने पैर पसार चुका है | वही बात-बात पर झूठी बाहवाही बटोरने वाली बजरिया पुलिस कुंभकरण की नींद सोती रहती है | सवाल करने पर बजरिया थाना क्षेत्र के अधिकारी बोलते हैं हमें बताएं कहां हो रहा है हमें बताएं कहां, जब पत्रकार और जनता ही सब जुर्म के बारे में बताएंगे तो पुलिस क्या करेगी ? जनता की टैक्स के पैसों से तनख्वाह लेने वाले अधिकारी क्षेत्र में हो रहे अवैध काम और जुर्म को नहीं रोकेंगे तो क्या होगा जनता का हाल ?
नसीहत
यह नसीहत उन पुलिसकर्मियों के लिए जो ईमानदारी का डोंग करते रहते हैं | झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो एक दिन उसका पर्दाफाश हो जाता है | याद रखें रक्षक को कभी भक्षक नहीं बनना चाहिए | क्योंकि प्रजा ही राजा को बनाती है | राजा प्रजा को नहीं बनाता इसीलिए जनता के हित के लिए ठोस कदम उठाएं ना की उन्हें दबाए, क्योंकि जितना मान आपका है उतना ही मान जनता का भी है |