ग्वालियर में सोमवार को एक युवक ने एक शादीशुदा महिला के ससुराल में पहुंचकर हंगामा कर दिया। जब लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उसने कट्टे से एक के बाद एक 2 गोलियां चला दीं। फायरिंग करने के बाद आरोपी धमकी दे गया कि अगर बात बढ़ाओगे तो फिर सबका जीना दुश्वार कर दूंगा।
घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम घेंघोली की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फायरिंग और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
घर से गायब हो गई थी महिला घाटीगांव टीआई जीवनलाल माहौर ने बताया कि एक शादीशुदा महिला कुछ समय पहले घर से गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस ने महिला को बरामद किया था। उसे ससुराल जाने के लिए कहा गया तो वह तैयार नहीं हुई। पुलिस ने महिला को ग्वालियर स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया था। यहां महिला की काउंसिलिंग कराई गई।
वन स्टॉप सेंटर में काउंसिलिंग के बाद वह ससुराल जाकर रहने को तैयार हो गई थी। लेकिन, यह बात उसके प्रेमी दिनेश गुर्जर को पसंद नहीं आई।
आरोपी ने सोमवार को अपने भाई नरेश और रामनिवास के साथ महिला के ससुराल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। जब गांव वाले एकत्रित हो गए तो दिनेश गुर्जर ने कट्टा निकालकर फायर कर दिए।
गोली चलाने के बाद आरोपी भाग निकले थाना प्रभारी ने कहा कि गोली चलने से महिला का ससुराल पक्ष व गांव वाले दहशत में आ गए। सभी आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से भाग निकले।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। साथ ही दिनेश, नरेश व रामनिवास पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, उनकी तलाश की जा रही है।