भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब के संरक्षण और अतिक्रमण हटाने को लेकर अब सांसद आलोक शर्मा पदयात्रा करेंगे। उन्होंने बड़ा तालाब का मास्टर प्लान बनाने की मांग भी उठाई है। कहा कि मैं भारत सरकार की एनवायरमेंट कमेटी के सामने यह मुद्दा उठाऊंगा। इस कमेटी में मैं शामिल हूं।
सांसद शर्मा ने कहा, बड़ा तालाब शहर की लाइफ लाइन है। इसके 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। बड़ा तालाब का मास्टर प्लान बने। इसके लिए मैं खुद काम कर रहा हूं। आने वाले समय में बड़ा तालाब के आसपास पदयात्रा करुंगा। उन्होंने बताया कि बड़ा तालाब में ढाई सौ से अधिक जलीय और औषधीय पौधे लगे हैं। उनका संरक्षण करना है।
36 किमी की पदयात्रा करेंगे सांसद बड़ा तालाब के आसपास पदयात्रा करेंगे, जो 36 वर्ग किमी है। हालांकि, साल 2016 में हुए डीजीपीएस सर्वे की 2017 में आई रिपोर्ट में इसे 38.72 वर्ग किमी बताया गया था। तालाब के एफटीएल से 50 मीटर की दूरी तक निर्माण पर प्रतिबंध है। 361 वर्ग किमी के कैचमेंट में भी कई पाबंदी हैं। बावजूद कब्जा है। समय-समय पर जिला प्रशासन कार्रवाई तो करता है, लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ जाता है।