इंदौर के डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर राधिका सिंह नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाली युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि ट्रैफिक का सिपाही जो काफी फेमस है। उसने दोस्ती करने के लिए मैसेज किए। इंदौर आने की बात कही।
युवती को रंजीत का इस तरह का मैसेज अच्छा नहीं लगा। उसने सोशल मीडिया पर ही इसे लेकर आपत्ति दर्ज की है। इधर, ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह का कहना है कि उस लड़की ने फेमस होने के लिए यह सब किया है।
फ्लाइट से टिकट कराने का दिया ऑफर राधिका सिंह ने वीडियो में ट्रैफिक के जवान के बारे में कहा है कि रंजीत ने उससे दोस्ती करने, इंदौर बुलाने और फ्लाइट से टिकट कराने का ऑफर दिया है। उसने इंदौर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी बात कही थी।
युवती ने कहा कि यह मुझे गलत लगा तो रंजीत से साफ इनकार कर दिया। वीडियो में राधिका सिंह ने कहा है कि मुझे उसकी दोस्ती की जरूरत नहीं है। वह अपने हद में रहे।
ट्रैफिक हवलदार रंजीत ने बताया
हमारे बीच कई माह पहले बातचीत हुई थी। मुझे युवती ने कई मैसेज किए हैं। जिसमें उसने खुद के साथ वीडियो बनाने की बात कही थी। उसने इसके लिए इंदौर आने के लिए कहां था। लेकिन, अब फेमस होने के लिए इस तरह का पैतरा अपना रही है। उसने काफी कुछ चेटिंग डिलीट कर दी।
दोनों पक्षों में किसी ने नहीं की शिकायत पूरे मामले में रंजीत ने सफाई दी है। उन्होंने इस वीडियो को अपने खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया है। हालांकि, न तो रंजीत सिंह और न ही युवती राधिका सिंह ने कही शिकायत दर्ज कराई है।