मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसी कारण से तीन महीने से अधिक बिजली बिल नहीं भर पाने वाले 90 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए 3 हजार करोड़ से अधिक के सरचार्ज माफ किए जाएंगे। इनमें घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं।
डॉ. यादव सोमवार को समाधान योजना 2025-26 के शुभारंभ पर बोल रहे थे। योजना में 3 माह तक का सरचार्ज रखने वाले उपभोक्ताओं को 100% सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए लगातार 10 घंटे बिजली देने के लिए सरकार संकल्पित है।
1 जनवरी से दूसरा चरण
समाधान योजना 2025-26 “जल्दी आएं, एकमुश्त भुगतान कर ज्यादा लाभ पाएं” के सिद्धांत पर आधारित है। पहले चरण में 3 नवंबर से 31 दिसंबर तक 60 से लेकर 100% तक सरचार्ज माफ होगा। दूसरे चरण में 1 जनवरी से 28 फरवरी तक 50 से 90% तक सरचार्ज माफ किया जाएगा।
2028 महाकुंभ से पहले बन जाएगा उज्जैन एयरपोर्ट: मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में बनने वाला एयरपोर्ट साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मेले से पहले पूरी तरह तैयार कर लेने का लक्ष्य है। इससे श्रद्धालुओं को आसानी होगी।
ईंटखेड़ी में खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ईंटखेड़ी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चाहे बीमारी कितनी भी बड़ी क्यों न हो, हर जरूरतमंद को सरकार हरसंभव उपचार सहायता देगी। वे ईटखेड़ी में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है और सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ कराया जाए।




