गुना में नाबालिग प्रेमिका और उसके बालिग प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी। रविवार रात इलाज के दौरान 16 वर्षीय लड़की की जिला अस्पताल में मौत हो गई। उसकी मौत की खबर मिलते ही प्रेमी अस्पताल से भाग निकला। सोमवार सुबह उसका शव कॉलोनी के पीछे खेतों की ओर पड़ा मिला।
कैंट थाना पुलिस के अनुसार, रशीद कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय गणेश रजक का पड़ोस में रहने वाली आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय लड़की से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग था।
घर पहुंची मां तो उल्टियां कर रही थी बेटी रविवार शाम करीब 6 बजे जब लड़की की मां और भाई घर लौटे, तो वह उल्टियां कर रही थी। हालत बिगड़ती देख परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। इलाज के बाद वह सो गई, लेकिन रात करीब 9:30 बजे उसकी मौत हो गई।
प्रेमिका की मौत की खबर सुनते ही भागा प्रेमी लड़की के साथ ही गणेश ने भी जहर खाया था। जब लड़की अस्पताल में भर्ती थी, तब गणेश भी वहां पहुंचा था। जैसे ही उसे प्रेमिका की मौत की जानकारी मिली, वह अस्पताल से भाग गया। रात भर वह घर नहीं लौटा।




