इंदौर के भागीरथपुरा में रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व पड़ोसी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट को लेकर सोमवार देर रात थाने में शिकायत की है। युवती का कहना है कि उसका पूर्व पड़ोसी उसका पीछा करते हुए आया और उसके साथ छेड़छाड़ की। जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। रात में हिंदूवादी संगठन के लोगों को जानकारी लगी। पीड़िता को लेकर वह मामले में थाने पहुंचे हैं।बाणगंगा पुलिस ने 19 साल की युवती की शिकायत पर तरुण पुत्र प्रहलाद सूर्यवंशी के खिलाफ छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर की है। युवती ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है। डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई है। युवती के मुताबिक तरुण पूर्व में उनका पड़ोसी रहा है। इसलिए पहचान है।सितंबर 2024 में तरुण मिला तब उसने कहां कि वह उसे पसंद करता है। उससे शादी करना चाहता है।
सितंबर 2024 में तरुण मिला तब उसने कहां कि वह उसे पसंद करता है। उससे शादी करना चाहता है। तब तरुण को युवती ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है। तब तरुण वहां से चले गया। 4 दिन पहले मां के यहां रहने आई थी। तब तरुण ने देखा था। इसके बाद सोमवार रात वह कंपनी से घर की तरफ आ रही थी। तब उसका पीछा करते हुए तरुण घर तक आया। उसने हाथ पकड़ा ओर कहां कि शादी को लेकर उसकी बात मान लो। तब इस बात का विरोध किया तो तरुण ने सड़क पर ही युवती के साथ मारपीट कर दी। यह बात युवती ने अपने परिचित करणी सेना के पदाधिकारी मानसिंह राजावत को बताई। उन्होंने रात में 12 बजे थाने आकर एफआईआर दर्ज कराई।




