ग्वालियर में एक केमिकल कंपनी में काम करने वाले जूनियर कर्मचारी ने सीनियर पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने दो से तीन बार कैंची से वार किया, जो सीनियर के सीने और पीठ में लगे। सीने में लगा घाव फेफड़े तक पहुंच गया। घटना मंगलवार को गोला का मंदिर क्षेत्र स्थित गर्ग केमिकल कंपनी में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।
घायल सीनियर कर्मचारी ने जूनियर से कहा था कि वह काम ठीक से नहीं कर रहा है। इस पर जूनियर ने जवाब दिया कि वह ऐसे ही काम करेगा और गालियां देने लगा। जब उसे गालियां देने से मना किया गया तो उसने सीनियर के सीने में कैंची घुसेड़ दी। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
केमिकल कंपनी में सीनियर कर्मचारी पर जानलेवा हमला
भिंड का रहने वाला 25 वर्षीय नीतेश, पुत्र राम शाक्य, फिलहाल गोला का मंदिर क्षेत्र स्थित सैनिक कॉलोनी में किराए से रहता है। वह धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास स्थित गर्ग केमिकल कंपनी में काम करता है। नीतेश वहां रूम इंचार्ज है और उसके अधीन पिंटो पार्क निवासी आकाश सक्सेना कार्यरत है।
सोमवार शाम को नीतेश और कंपनी के ही कर्मचारी आकाश सक्सेना के बीच विवाद हो गया। आकाश कुछ समय पहले ही कंपनी में काम करने आया था। रूम इंचार्ज नीतेश ने उससे पूछा कि वह ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है और बार-बार उसकी शिकायत क्यों आ रही है।
इस पर आकाश ने सीनियर से कहा कि वह ऐसे ही काम करेगा। इसके बाद वह गालियां देने लगा। जब नीतेश ने गालियां देने का विरोध किया तो आकाश ने पास ही रखी सर्जिकल कैंची उठाकर नीतेश पर ताबड़तोड़ जानलेवा वार कर दिए।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल नीतेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
घायल बोला- बचने का प्रयास किया, इसलिए पीठ और सीने पर लगी कैंची
घायल ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले कैंची उसके सिर पर मारने के लिए उठाई थी। हमले के दौरान वह बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा, इसी कारण कैंची उसके सीने और पीठ में लगी। इनमें से एक वार इतना गंभीर था कि घाव फेफड़े तक पहुंच गया। पुलिस ने अस्पताल में ही घायल के बयान दर्ज किए और मंगलवार को मामले में केस दर्ज कर लिया।
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया-
एक केमिकल कंपनी के सीनियर कर्मचारी पर जूनियर कर्मचारी ने कैंची से हमला किया है। हमलावर को बार-बार काम के दौरान टोकना पसंद नहीं था। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।




