आपका एम.पी

अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर व्यापारियों ने रखा एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष

नगर में मैन रोड सहित अन्य मार्गो का अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर पिछले तीन दिनो से मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने के लिये नगर प्रशासन के द्वारा दुकानों और मकानों के आगे चूने की लाइनिंग कराई गई जिसमें कोई मापदण्ड न होने से नाराज व्यापारियों ने एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखा है। नगर के मैन रोड, निवाडी रोड, ओरछा रोड, जेरोन रोड, टेहरका रोड, मुख्य बाजार रोड, सहित अन्य स्थानो से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नगर प्रशासन के द्वारा पिछले तीन दिन से मुनादी कराई गई कि व्यापारी दुकानदार, मकान मालिक, गोदाम मालिक आदि के द्वारा घरो के आगे दुकानो के आगे जो भी अतिक्रमण किया गया है उसे स्वयं हटा ले अगर उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो नगर प्रशासन के द्वारा जो अतिक्रमण हटाया जाएगा। उसके लिये व्यय होने वाली राशि को अतिक्रमणकर्ता से बसूल की जाएगी। और दूसरे दिन भी नगर के दुकानो मकानो के आगे नगर परिषद के कर्मचारियो के द्वारा चूने की लाइन डालकर अतिक्रमण हटाने के लिये चिन्हित कर दिया। जिसका कोई मापदण्ड ना होने से व्यापारी नाराज हो गये। क्योकि जो चूने की लाइन डाली गई उसका एक समान ना डालकर जहां जैसी जगह मिली उस हिसाब से लाइन डाल दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मंगलवार को नगर के व्यापारी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरूण जैन और भाजपा मण्डल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, गुण्डन जैन, रामप्रकाश श्रीवास्तव के साथ काफी संख्या में व्यापारियो का दल ने विधायक से फोन के माध्यम से चर्चा की जिस पर उन्होने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। इसके उपरांत अनुविभागीय राजस्व कार्यालय पहुंचा जहां उन्होने एसडीएम अंकिता जैन के समक्ष अपना पक्ष रखते हुये कहा कि जो नगर परिषद द्वारा चूने की लाइन डाली गई है उसका एक समान बाली प्रकिया नही अपनाई गई। व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का मापदण्ड तय होना चाहिये। जिस पर अंकिता जैन ने व्यापारियों से चर्चा करते हुये कहा कि नगर में आवागमन में आने जाने वाले वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिससे अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है। इसलिये व्यापारियों की ओर से जो समय मांगा गया है उन्हें समय दिया जाएगा। और उनके द्वारा जो दुकानो के आगे सामान फैलाकर रखा जाता है उनके ही कहने के अनुसार दुकान दारो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसलिये दुकानदार भी अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण न करे। और जो दुकानदारो के द्वारा 35-40 फुट तक अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है उसके लिये विचार किया जाएगा और पुनः व्यापारी दुकानदारो को बुलाकर बैठक आयोजित कर मापदण्ड तय किया जाएगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770