आपका एम.पी

जबलपुर में आज शाम से रविवार तक बंद रहेगा राइट गेट नंबर चार का मार्ग

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राइट टाउन क्षेत्र में नाली मिलान, भूमिगत सीवर लाइन व पानी की पाइपलाइन बिछाने व पुलिया निर्माण कार्य के चलते गेट नंबर चार की तरफ गुरुवार से रविवार तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। निर्माण कार्यों के चलते वाहन चालक व राहगीर इस मार्ग से न तो आ सकेंगे और न जा सकेंगे। स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ व स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों के उपयोग करने की अपील की है।स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। राइट टाउन, नेपियर टाउन में चिन्हित क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों को तेज गति के साथ कराए जाने के लिए कुछ मार्ग अल्पअवधि के लिए प्रतिबंधित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राइट टाउन स्थित गेट नंबर चार की तरफ असीम बाजपेई अस्पताल से कोठारी अस्पताल तक जाने वाले मार्ग की सभी शाखाओं में पाइप लाइन बिछाने व पुलिया निर्माण के मद्देनजर 24 फरवरी से शाम सात बजे से 27 फरवरी की रात्रि 10 बजे तक उक्त मार्ग बंद रखा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

समय-सीमा में कार्य पूरा करने रखी जा रही निगरानी: सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी निर्माणाधीन कार्यों की नियमित रूप से निगरानी भी कर रहे हैं। कार्यों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए ये अनुरोध किया जा रहा है कि उक्त अवधि में उपरोक्त मार्ग का आवागमन के लिए इस्तेमाल न करें। वैकलिपक मार्गों से आवागमन करें। उन्होंने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है। विदित हो कि इसके पहले भी राइट टाउन क्षेत्र में सीवर व अन्य निर्माण कार्यों के चलते कई मार्ग अल्प समय के लिए बंद किए जा चुके हैं। अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में अन्य मार्ग भी प्रतिबंधित किए जा सकते हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770