पुलिस ने आगामी त्यौहारों के दौरान शहर मे शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान
आगामी त्यौहार होली, सबेबारात एवं रंगपंचमी के दौरान शहर मे शन्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थाना क्षेत्र में विगत दिनो से लगातार नगर/ग्राम रक्षा समिति की बैठक आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम मे आज दिनांक 15 मार्च को शहर के थाना कोहेफीजा, गांधी नगर, अयोध्या नगर, कोतवाली अरेरा हिल्स, रातीबड़, अशोका गार्डन, मिसरोद, शाहपुरा, बैरागढ आदि थाना क्षेत्रों मे थाना प्रभारियो एवं अन्य अधिकारियों द्वारा नगर/ग्राम रक्षा समिति एवं होलीका दहन आयोजकों की बैठक आयोजित कर शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया एव् त्योहार शांतिपुर्ण तरीके से मनाने हेतु समझाइस दी गई।BD & DS टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, माल, मार्केट आदि संवेदनशील स्थानों पर सघनता से चेकिंग की गई, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे वाहनों व संदिग्ध लोगों को चेक किया जा रहा हैं। थाना प्रभारी द्वारा स्टॉफ के साथ विभिन्न इलाको व मार्केट मे पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है।