Saturday, August 2, 2025
24 C
Bhopal

शादी समारोह में वीडियोग्राफी के नाम से बुकिंग कर धोखाधडी कर सामान चोरी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

गैंग से लैपटॉप, ड्रोन, वीडियो कैमरा सहित करीब 10 लाख कीमत के उपकरण बरामद ।

            भोपाल शहर मे अपराधो मे नियंत्रण रखने, सम्पत्ती संबंधी अपराधो में सत् प्रतिशत मसरूका बरामद करने, आरोपियो की धडपकड एवं अपराधो के निराकरण करने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

            उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-03, श्री रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03, श्रीमति शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आय़ुक्त हनुमानगंज संभाग भोपाल श्री राकेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मंगलवारा भोपाल निरीक्षक अजय कुमार सोनी द्वारा टीम गठित कर तकनीकीय साक्ष्य एवं मुखविर तंत्र विकसित करते हुए , धोखाधडी करने वाले शातिर आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।  

           *घटना का संक्षिप्त विवरण–* दिनांक 01.06.25 को फरियादी अनिकेत कुमार चौधरी पिता छत्तरसिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम म.नं. 06 कनवास थाना करेली जिला नरसिंहपुर ने थाने पर एक लिखित आवेदन धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रस्तुत किया तथा बताया कि वह शादी पार्टी में फोटोग्राफी का काम करता हैँ। दिनांक 25/05/25 को मेरे मोबाइल नं. 9009859946 पर एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल नं. 7987881346 से फोन लगाकर मुझसे अनुराग कर्मा नाम बताया ओर बोला कि मुझे  शादी में सूटिंग करवाना है ,जिस हेतु 42000/- रू. में सूटिंग कराने का तय किया तथा दिनांक 28/05/25 को मेरे क्यू.आर.कोड पर 5000/- रू. एडवांस ओनलाइन से भेजा था व दिनांक 01/06/25 व 02/06/25 को कार्यक्रम में सूटिंग करना है।

दिनांक 31/05/25 को मैंने उसे मैसेज कर बताया कि मैं अपनी टीम के साथ जनशताब्दी से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन आउंगा, तो उसने मेसेज के जरिये कहा कि मैं आप लोगों को पिकप कर लूंगा । दिनांक 01/06/25 को मैं अपने सूटिंग टीम के साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का सामान लेकर जनशताब्दी से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन आया और रेल्वे स्टेशन आकर अनुराग कर्मा को फोन लगाया तो उसने मो. नं. 6263633231 दिया ओर बोला की ये मेरे भैया है जो आप लोगो को लेने आयेगें तथा कुछ देर बाद उसका फोन आया ओर हम लोगो को रानी कमलापति स्टेशन से लेकर श्री साँई राम होटल ब्रिज के पास मंगलवारा भोपाल के रूम नं. 103 में रूकवाया ओर हमारे बैग जिसमें सूटिंग का सामान-जिसमें सोनी का M-3 मास्टर लैंस कैमरा, DJI Air-3S ड्रोन कैमरा, निक्कोन का D7500 कैमरा, सोनी NX-200 वीडियो कैमरा, बाउंस लाईट, पोटा लाईट विथ स्टैण्ड व DELL कंपनी का लेपटाँप तथा पहनने ओड़ने के कपड़े तथा मेरा पाकेट पर्स जिसमें मेरे ओरिजिनल दस्तावेज व 2000/- रू.नगद रखे हुए थे, को रूम में रखवा दिया था । फिर पुराना बस स्टेण्ड के पंचवटी भोजनालय पर खाना खाने लेकर गया तथा रूम की चाबी अपने पास ही रख ली ओर हम लागो को खाना खाने बैठाकर बाथरूम करके आने का बोलकर गया। जब वह 15 मिनिट तक नही आया तो मैनें उसे फोन लगाया तो उसका फोन बंद आ रहा था फिर मैंने अनुराग कर्मा को फोन लगाकर बताया कि रूपेश का फोन बंद आ रहा तो उसने कहा कि हाँ रूपेश का फोन बंद आ रहा है । फिर मैंने खाना खाकर अनुराग को फोन लगाया कि हमने खाना खा लिया है, हमें लेने आ जाओ तो अनुराग ने भी अपना मोबाईल्‍ बंद कर लिया ।

मैं अपने साथियो के साथ करीब दोपहर 02.00 बजे होटल श्री साँई राम पहुँचे तो हमारे कमरे में ताला लगा था , तब हमने होटल के मैनेजर से दुसरी चाबी से ताला खुलवाया अंदर जा कर देखा तो हमारा सामान बैग सहित नहीं था । अनुराग व उसके साथी ने मिलकर हमारे साथ धोखाधड़ी कर हमारा फोटो ग्राफी का सामान लेकर चले गये हैं । कि रिपोर्ट पर थाना मंगलवारा भोपाल में आरोपियो के विरूध्द अप क्र 71/25 धारा 318(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

         दौराने विवेचना प्रकरण में तकनीकीय हेण्डस, मोबाईल फोन सीडीआर व मुखविर सुचना के आधार पर दिनांक 04.06.25 को उक्त धोखाधडी की घटना को अंजाम देने वाले एक विधि विरोधी बालक सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से फरियादी के  फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणो जिसमें सोनी का M-3 मास्टर लैंस कैमरा, DJI Air-3S ड्रोन कैमरा, निकोन का D7500 कैमरा, सोनी NX-200 वीडियो कैमरा, बाउंस लाईट, पोटा लाईट विथ स्टैण्ड व DELL कंपनी का लेपटाँप कुल कीमती लगभग 7,00,000 रू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ पर इसी प्रकार की घटना थाना अशोकागार्डन क्षेत्र में भी करने की जानकारी दिये जाने पर थाना अशोका गार्डन  को इस संबंध में सूचना दी गई है, जहॉ अशोकागार्डन थाने पर इस संबंध में अप क्र 274/25 का दर्ज होना पाया गया है, जिसका करीब 03 लाख का मसरूका आरोपियो द्वारा बरामद कराया गया है। सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. राजाराम ठाकुर पिता महेश ठाकुर उम्र 20 साल नि. ग्राम धनगॉव थाना सिलवानी जिला रायसेन 2.अभयराम उईके पिता सुरेन्द्र सिंह उईके उम्र 26 साल नि. सदर 3. भगवत ठाकुर पिता करोडी ठाकुर उम्र 24 साल नि. सदर 4. एक विधि विरोधी बालक</code></pre></li>

सराहनीय भूमिका– निरीक्षक अजय कुमार सोनी थाना प्रभारी मंगलवारा, उनि हरिओम गोस्वामी, उनि जी पी पटेल, प्रआर.3207 कमल सिंह, प्रआर 2874 संजय करोडे, आर 4617 शुभम परमार आर 3371 नीलू दांगी, एवं प्रआर मोहन सायबर सेल जोन-03 नगरीय पुलिस भोपाल की उल्लेखनिय भूमिका रही।

Hot this week

सुनील चौहान मर्डर केस में एक और केस दर्ज

टीआई सुशील पटेल के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश चौहान ने...

महिला ने 3 बेटों के साथ खाया जहर

इंदौर के मांगलिया में रहने वाली एक महिला ने...

कुलकर्णी भट्‌टे इलाके में बदमाशों का आंतक

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुलकर्णी भट्टा इलाके...

भोपाल में पीड़िता बोली- शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए

भोपाल में ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली पर...

Topics

सुनील चौहान मर्डर केस में एक और केस दर्ज

टीआई सुशील पटेल के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश चौहान ने...

महिला ने 3 बेटों के साथ खाया जहर

इंदौर के मांगलिया में रहने वाली एक महिला ने...

कुलकर्णी भट्‌टे इलाके में बदमाशों का आंतक

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुलकर्णी भट्टा इलाके...

भोपाल में पीड़िता बोली- शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए

भोपाल में ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली पर...

इंटरनेशनल बाघ शिकारी की जमानत याचिका दूसरी बार रद्द

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात बाघ शिकारी और तस्कर आदिन...

संदेश कुमार जैन बने AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर

नक्सल ऑपरेशन, एटीएस और पुलिस रेडियो विंग जैसे संवेदनशील...

हज-2026 के आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ी

हज-2026 के लिए इच्छुक मुस्लिम समुदाय के लिए एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img