रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भोपाल मंडल की आरपीएफ टीम लगातार सक्रिय है। बुधवार तड़के इसी सजगता का नजारा भोपाल स्टेशन पर देखने को मिला, जब चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक शातिर चोर को आरपीएफ जवानों ने आउटर पर रंगे हाथों पकड़ लिया।
घटना सुबह करीब 4 बजे की है। केरला एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12625) भोपाल आउटर से धीमी गति से गुजर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक पिट्ठू बैग के साथ ट्रेन से कूदता नजर आया। आउटर पर गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक योगेन्द्र शर्मा और आरक्षक ललित विश्वकर्मा की नजर उस पर पड़ी। जवानों ने तत्काल उसे रोककर पूछताछ की।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीतेश (40), निवासी इंदौर बताया। तलाशी में उसके बैग से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें एक रियलमी कंपनी का फोन पासवर्ड से लॉक था, जिसे वह अनलॉक नहीं कर पाया। तभी दूसरे मोबाइल पर कॉल आया और पहचान हो गई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सुनील कुमार यादव (31), निवासी बिहार बताया और बताया कि वह वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्रा कर रहा था। मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर बैठा था, तभी बगल में बैठा व्यक्ति मोबाइल लेकर चुपचाप उतर गया। मामले की पुष्टि होते ही आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना भोपाल में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 305(C) के तहत केस दर्ज किया।