राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अड़ीबाजी कर चाकूबाजी करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नोमान लाला क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से करीब 16 गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही मंगलवार को हनुमानगंज थाना पुलिस ने आरोपी का थाना क्षेत्र में पैदल जुलूस भी निकाल है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, फरियादी मोहम्मद शारिक (21 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे सलीम चौक पर आरोपी नोमान खान उर्फ तंजील उर्फ लाला ने उसे रोका। आरोपी ने शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। जब शारिक ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर जान से मारने की नियत से छुरी निकालकर शारिक की जांघ पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद तालिब नाम के युवक ने बीच-बचाव कर शारिक की जान बचाई।

घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हनुमानगंज पुलिस ने टीम गठित की। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी काजी कैंप स्थित एक चाय की दुकान के पास खड़ा है। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर रेलवे ग्राउंड में छिपाई गई छुरी भी बरामद कर ली गई है।
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 24 वर्षीय आरोपी नोमान खान एक शातिर अपराधी है। उस पर हनुमानगंज, गौतम नगर, मंगलवारा, कोतवाली और शाहजहांनाबाद थानों में चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने और लूट जैसे कुल 16 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।




