सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। मामले में पुलिस सहआरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 14 जुलाई 2024 को वह किसी काम से स्कूल जा रही थी। स्कूल के पास उसे शिवदयाल मिला, जिसे वह पहले से जानती थी। उसने बोला कि मेरे घर चलो, तुम्हें भाभी ने बुलाया है।उसकी बात सुनकर मैं ऑटो में बैठकर उसके घर चली गई। लेकिन घर पर भाभी नहीं थी। जिसके बाद शिवदयाल बोला कि ऊपर वाले कमरे में चलो। मैं ऊपर के कमरे में गई। जहां इंदर सिंह किराए से रहता था। तब शिवदयाल किसी काम से कमरे से बाहर चला गया। तभी इंदर कमरे में आ गया और उसने दरवाजा बंद कर लिया। मैंने उसको रोका तो उसने हाथ पकड़कर पलंग पर पटक दिया और जबरदस्ती गलत काम किया। इसी दौरान उसने मेरे आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। फिर में भाग कर घर आ गई।, कुछ समय बाद शिवदयाल ने मुझे फोन लगाया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने दर्ज की।
शिकायत पर पुलिस ने शिवदयाल और इंदर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहआरोपी शिवदयाल को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मुख्य आरोपी इंदर फरार था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी इंदर ठाकुर (24) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।