MP में 108 की तर्ज पर चलेंगी एयर एंबुलेंस
मध्यप्रदेश में गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस की तर्ज पर एयर एंबुलेंस मुहैया कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमानन विभाग को संबंधित प्रस्ताव तैयार करने और टेंडर बुलाने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर जिलों में हवाई पट्टियों को दुरुस्त करने का काम भी किया जाएगा।
सीएम डॉ. यादव ने सोमवार को विमानन विभाग के अफसरों से कहा, ‘प्रदेश में एक एयर एंबुलेंस हर समय तैयार रहे। यह गंभीर मरीजों को एक जिले से दूसरे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ पहुंचाने का काम करेगी। इससे उन लोगों को भी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जो इनसे वंचित रह जाते हैं।’
तय हो रहे नियम और शर्तें
विमानन विभाग के सचिव चंद्रमौलि शुक्ला ने बताया कि 108 सेवा की तरह एयर एंबुलेंस शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जल्द ही टेंडर बुलाए जाएंगे। नियम और शर्तों को शासन की मंजूरी मिलते ही सेवा शुरू की जाएगी।