आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोरो/ को मय चार पहिया वाहन के धर दबोचा जिनसे करीब 10 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया

घटना का विवरण – दिनांक 10.11.2022 को फरियादिया मोह. नासिर पुत्र मोह. नईम उम्र 32 साल नि.म.न.120 गुरुद्वारा के पीछे आचार्य नरेन्द्र देव नगर ऐशबाग भोपाल की रिपोर्ट  पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध  अपराध क्रमांक-532/22 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

                      वरिष्ठ  अधिकारियों के निर्देशानूसार कार्यवाही करते हुऐ दिनांक 24.11.22 को अपराध विवेचना के दौरान सुभाष नगर विश्राम घाट के मुख्य द्वार के सामने रोड BHEL के ग्राउण्ड की बाउंड्री के पास से तीन व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. मनोज यादव पिता खिलान सिंह यादव उम्र 35 साल नि- म.न.95 संतरविदास वार्ड भूतेश्वर मंदिर जिला सागर, 2. मुकेश गुप्ता पिता महादेव प्रसाद गुप्ता उम्र 36  नि- संतरविदास वार्ड जिला सागर  , 3. राजकुमार  पटेल  पिता बाबूलाल पटेल उम्र 27 साल  नि- ग्राम पटकोई थाना केंट जिला सागर  का होना बताया कार जो गोल्डन रंग की टवेरा जिस पर MH04GD 2816 की नम्बर प्लेट लगी हैं के संबंध में पूछा ताछ किया व वैध कागजाद मांगे तो कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया  ।

संदेहियो से हिकमत अमली से पूँछतांछ पर बताया कि लगभग 12-13 दिन पहले हम तीनो मनोज यादव की बोलेरो क्र. MP09TB5687 से चोरी की नीयत से घूम रहे थे बोलेरो को मनोज यादव चला रहा था घूमते घूमते रात्रि लगभग 03.30 बजे गुरुद्वारा के पास आचार्य नरेन्द्रदेव नगर  ऐशबाग पहुंचे तो वहां एक टवेरा क्र. MH04GD 2816 खडी दिखी जिसके बाजू में मनोज ने अपनी बोलेरो को लगा दिया राजकुमार ने उतरकर टवेरा  का लॉक खोल कर बोलेरो में वापस आकर बैठ गया और मुकेश बोलेरो से उतरकर टवेरा गाडी चलाकर चोरी कर ले गये आरोपियो द्वारा जुर्म स्वीकार किया उक्त टवेरा कार थाने ऐशवाग के अप.क्र.532/2022 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से मौके पर ही प्रकरण में चोरी गई टवेरा क्र.MH04GD 2816 को आरोपी मुकेश के कब्जे से समक्ष साक्षी मुताविक जप्ती पत्रक के विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपियो का स्थाई पता जिले से बाहर का होने के कारण फरार होने की पूर्ण संभावना होने से आरोपियों को मौके पर ही मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा आरोपियों से घटना में उपयोग की गई बोलेरो क्र.MP09TB5687 को आरोपी मनोज यादव से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

धरपकड में शामिल पुलिस टीम-

    आरोपियों को पडकनें में एसएचओ चतुर्भुज सिंह राठौर ,उनि ओमप्रकाश रघुवंशी, सउनि बाबूजी माथुर प्र.आर.38 लोकेन्द्र सोलंकी प्र.आर.2790 राजीव रघुवंशी, प्र.आर. 2897 संतोष मंदरे, आर 971 अजय शर्मा, आर. 251राधेश्याम, आर. 3561 सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही । 

गिरफ्तारी आरोपी –

1- मनोज यादव पिता खिलान सिंह यादव उम्र 35 साल नि- म.न.95 संतरविदास वार्ड भूतेश्वर मंदिर जिला सागर
2- मुकेश गुप्ता पिता महादेव प्रसाद गुप्ता उम्र 36  नि- संतरविदास वार्ड जिला सागर
3- राजकुमार  पटेल  पिता बाबूलाल पटेल उम्र 27 साल  नि- ग्राम पटकोई थाना केंट जिला सागर।

  
जप्त मशरुका 

1-चोरी गई कार टवेरा क्र.MH04GD 2816 
2-चोरी में उपयोग की गई कार बोलेरो क्र. MP09TB5687

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770