बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई को तलवार से काटा,मौत
बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर घर के बाहर सो रहे छोटे भाई की तलवार से काटकर हत्या कर दी। पति को बचाने आई पत्नी के पीछे भी आरोपी तलवार लेकर भागे, लेकिन उसने घर के बाहर भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए तो आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को पकड़ लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अवैध संबंधों के शक और जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आई है। मामला बारां जिले के कोतवाली थाना इलाके का है।
पत्नी-बच्चों और मां को कमरे में किया बंद सीआई रामविलास मीणा ने बताया- बनवारी बैरवा (30) निवासी गांव दुर्जनपुरा का परिवार रात को दीपावली की तैयारी कर सोया था। बनवारी घर के खुले चौक में सोया था, जबकि उसकी पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग मां कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे बनवारी का बड़ा भाई रामलाल निवासी कोटा अपने बेटे पीयूष के साथ घर पर आया। इन लोगों ने बनवारी की पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग मां को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बाहर सो रहे बनवारी के गले और पेट पर तलवारों से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी।
चीख पुकार सुनकर जब बनवारी की पत्नी जागी तो कमरे का दरवाजा बंद था। इसके बाद वह दूसरे गेट से बाहर आई तो आरोपियों ने उस पर भी तलवार से हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए, लेकिन तब तक दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।
पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को किया डिटेन
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली सीआई रामविलास मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। परिजनों से घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की, जिन्होंने कुछ देर बाद ही दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में भिजवाया। मृतक की पत्नी संतोष बाई ने अपने जेठ और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एसपी राजकुमार चौधरी और डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
छोटे भाई और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का था शक सीआई मीणा ने बताया- रामलाल को उसकी पत्नी और छोटे भाई बनवारी के बीच अवैध संबंधों का शक था। साथ ही पुश्तैनी जमीन को लेकर भी दोनों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। रामलाल ने अपनी पत्नी को पीहर में छोड़ रखा था और अपने बेटे का साथ कोटा में रह रहा था।
इसी बात की रंजिश के चलते रामलाल ने बनवारी और उसके परिवार को खत्म करने का मन बना लिया था। वारदात को अंजाम देने के लिए रामलाल अपने बेटे पीयूष के साथ बारां आया और बनवारी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी बाप-बेटे बारां से भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पहले ही दबोच लिया।