भोपाल रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात एक बुजुर्ग महिला को समय पर मिली मदद ने उसकी जान बचा ली। रात करीब 9:15 बजे स्टेशन के नए भवन स्थित टिकट काउंटर के सामने एक 65 वर्षीय महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत RPF को सूचना दी।
रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जानकारी उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) आनंद कृष्ण मिश्रा को दी। उन्होंने तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर-1 स्थित इमरजेंसी मेडिकल रूम में तैनात डॉक्टर नूर हसन से संपर्क किया और खुद भी मौके पर पहुंचे।
तेज बुखार और बेहोशी की हालत में थी महिला डॉ. नूर हसन ने महिला की जांच की तो उसकी नब्ज धीमी पाई गई। महिला को तेज बुखार था और वह होश में नहीं थी। तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया। करीब 20 मिनट में एम्बुलेंस स्टेशन पर पहुंची। सफाई कर्मचारियों और यात्रियों की मदद से महिला को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक लाया गया।
एम्बुलेंस में मौजूद उपकरणों की मदद से डॉक्टर नूर हसन ने महिला को CPR दिया। कुछ ही मिनटों में महिला की स्थिति में सुधार आने लगा। इसके बाद उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज जारी है।

रेल अधिकारियों ने की सराहना इस पूरे घटनाक्रम में रेल कर्मचारियों की सतर्कता, यात्रियों का सहयोग और मेडिकल स्टाफ की तत्परता ने एक जान बचाई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा, ‘भोपाल मंडल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा के लिए पूरी तरह समर्पित है। स्टेशन पर मेडिकल इमरजेंसी रूम, प्रशिक्षित डॉक्टर और 24×7 एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। हमें गर्व है कि हमारी टीम ने समय रहते कार्रवाई की।’