Wednesday, July 30, 2025
23.5 C
Bhopal

GMC सामान्य सभा में 28 करोड़ का सालाना बजट पास

गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) भोपाल की 19वीं सामान्य सभा की बैठक में GMC और हमीदिया अस्पताल के लिए 28 करोड़ का वार्षिक बजट पास किया गया। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ब्लॉक-1 में नई एडवांस कैथ लैब सितंबर तक और ब्लॉक-2 में मिल्क बैंक दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की।

शुक्ल ने कहा कि एकीकृत स्वास्थ्य परिसर की अवधारणा पर तेजी से काम किया जा रहा है। इससे छात्रों को बेहतर शिक्षा, फैकल्टी को रिसर्च, नवाचार के अवसर और मरीजों को मॉडर्न स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी। उन्होंने अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य तय समय में पूरे हों और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

बैठक में महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, एमपीपीएचएससीएल के प्रबंध संचालक और कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, जीएमसी की अधिष्ठाता डॉ. कविता सिंह, चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. अरुणा कुमार, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता, अन्य विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में लिए गए अन्य फैसले

  • रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिजीज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन ऑर्थोपेडिक निर्माणाधीन भवन में ही बनाए जाएंगे।
  • ईदगाह हिल्स पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फैकल्टी के लिए क्वार्टर और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स दो साल में तैयार होंगे।
  • जीएमसी में ट्रांसप्लांट यूनिट और ट्रॉमा सेंटर का विस्तार होगा।
  • कैंपस में नई बाउंड्रीवॉल, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

जीएमसी के पुनर्विकास की योजना डिप्टी सीएम ने पुराने छात्रावास भवनों के जीर्णोद्धार, मल्टी-लेवल पार्किंग, एप्रोच रोड सुधार और मेडिकल कॉलेज के पुनर्विकास योजना पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बोन मैरो ट्रांसप्लांट और लीनियर एक्सीलेरेटर (कैंसर उपचार से जुड़ी मशीन) की सुविधा जल्द शुरू करने का आदेश दिया।

शैक्षणिक और भौतिक विकास बैठक में प्रोफेसरों की पदोन्नति प्रक्रिया, रिसर्च कार्यों को संसाधन उपलब्ध कराने और आधुनिक छात्रावास सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। डिप्टी सीएम शुक्ल ने 200 सीटों वाले छात्रा पीजी हॉस्टल और 400 सीटों वाले छात्र पीजी हॉस्टल की प्रगति की समीक्षा कर इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

हृदय रोग विभाग की सराहना

उप मुख्यमंत्री ने हमीदिया अस्पताल के हृदय रोग विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। वर्तमान में कार्डियोलॉजी विभाग की सेवाएं ब्लॉक-1 की तीसरी और 11वीं मंजिल पर चल रही हैं। पुराने भवन में ट्रॉमा ब्लॉक के पास स्थित कैथ लैब की कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की गई।

डिप्टी सीएम ने कहा कि ब्लॉक-1 की तीसरी मंजिल पर नई कैथ लैब की स्थापना से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता और उनकी टीम को चिकित्सा शिक्षा, सेवा और रिसर्च में उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

Hot this week

एनएबीएल मान्यता खत्म

राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन...

भोपाल में दलित-पिछड़ा समाज संगठन का प्रदर्शन

(DPSS) ने ओबीसी वर्ग के लिए 52% आरक्षण और...

नाम बदलने के प्रस्ताव के बाद BJP पार्षद को धमकी

भोपाल नगर निगम के वार्ड-12 से बीजेपी पार्षद देवेंद्र...

मुख्यमंत्री ने दो जिलों में रक्षा मंत्रालय की मदद मांगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिन...

Topics

एनएबीएल मान्यता खत्म

राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन...

नाम बदलने के प्रस्ताव के बाद BJP पार्षद को धमकी

भोपाल नगर निगम के वार्ड-12 से बीजेपी पार्षद देवेंद्र...

मुख्यमंत्री ने दो जिलों में रक्षा मंत्रालय की मदद मांगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिन...

विधायक गोलू शुक्ला को भाजपा संगठन ने लगाई फटकार

इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक गोलू...

महिला बोली- स्पा सेंटर संचालक ने जिस्मफरोशी में धकेला

पति की मौत के बाद कैंसर पीड़ित बेटे का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img