आर्मी जवान बनकर लोगो को अग्निवीर परीक्षा में भर्ती कराने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का विवरण- दिनांक 20.11.2022 को थाना शाहजहाँनाबाद में सूचना प्राप्त हुई कि सुल्तानिया इंफेन्ट्री लाईन में चैक पोस्ट पर आर्मी इंटेलीजेंस अधिकारियो द्वारा किसी फर्जी आर्मी जवान को पकड़ा है सूचना प्राप्त होते ही थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल सुल्तानिया इंफेन्ट्री लाईन पहुँची तथा उस फर्जी आर्मी जवान को आर्मी इंटेलीजेंस अधिकारियों के साथ अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया जहाँ थाना शाहजहांनाबाद पर उससे सकती से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम अंकुर राघव पिता सुखबीर सिंह निवासी स्थायी पता ग्राम कुंवरपुर पोस्ट कुंवरपुर बुलंदशहर उत्तरप्रदेश हाल किराये से मकान न. 408 रचना नगर गोविंदरपुरा भोपाल में रहना बताया जिसने बताया कि मैने आर्मी के फर्जी दस्तावेज बना रखे थे और हमेशा ही आर्मी की वर्दी में रहता था मेरे पास ही अनूप गौतम रहता था उसे आर्मी में भर्ती होने का शोक था मैने अनूप को आर्मी में भर्ती होने के लिये कहा कि मैं तुझे अग्निवीर भर्ती में पास करा दूंगा उसके 5 लाख रूपये लगेंगे तो मैने अनूप कुमार गौतम पिता राकेश कुमार गौतम उम्रः-20 साल निवासी म.न 223 साई मंदिर के पीछे नियर चेतक ब्रिज थाना गोविन्दपुरा भोपाल को अग्निवीर परीक्षा में भर्ती कराने के नाम से लगभग तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये पृथक-पृथक रुप से लिये लेकिन अनूप कुमार अग्निवीर परीक्षा में भर्ती नही हो पाया अनूप को मैं आर्मी की वर्दी पहनकर ही दिनांक 20.11.2022 को सुल्तानिया इंफेन्ट्री लाईन शाहजहाँनाबाद यह कहकर लेकर गया कि उसे आर्मी के किसी बड़े अधिकारी से मिलवाता हूं और भर्ती करवाता हूं जहाँ मुझे चैक पोस्ट पर हेलमेट नही होने के कारण रोक गया जो मैने अपना आई कार्ड दिखाया जो फर्जी होने से मै पकड़ा गया ।
आरोपी अंकुर राघव के पास से आर्मी की 06 ड्रेस ,मोनो ,बैंच,जूते, हिसाब किताब की डायरी जिसमें रूपयों का लेन देन लिखा है व अन्य फर्जी आई कार्ड मिले है जिसके विरुद्ध फरियादी अनूप कुमार गौतम पिता राकेश कुमार गौतम उम्रः-20 साल निवासी म.न 223 साई मंदिर के पीछे नियर चेतक ब्रिज थाना गोविन्दपुरा भोपाल की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रं. 711/22 धारा 170,419,420,467,468,471,474 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मुख्य भूमिकाः-1. निरीक्षक सौरभ पाण्डेय 2. उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह 3.आर.1791 चंदन पाण्डेय
सहायतार्थ भूमिकाः- 1. सउनि.अनंत पाण्डेय 2. प्रआर.1148 आशीष कुमार 3. आर.1273 राहुल राजपूत 4. आर.3458 मुकेश कुमार 5. आर.3357 दीपेन्द्र सिंह।