दिन दहाडे विदेशी पर्यटक के साथ हुई लूट की वारदात का क्राइम ब्रांच व मंगलवारा थाने ने किया खुलासा
पुर्तगाल का निवासी है पीडित फरियादी
03 आरोपियों ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम
03 आरोपियों आदतन अपराधी हैं
पीडित के कनपटी पर पत्थर से हमला कर किया था घायल
सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची क्राइम ब्रांच
घटना का विवरण:- पुर्तगाल के नागरिक नुनु रोजिस भारत भ्रमण पर आये हैं दिनांक 23.10.22 को नुनू भोपाल पहुंचे और रेल्वे स्टेशन के पास स्थित होटल सूर्या भोपाल में रुके । दिनांक 23.10.22 को दिन करीब 3 बजे जब फरियादी नूनू रोजिस छोटे तालाब की ओर घूमने जा रहे थे जैसे ही सेंट्ल लायब्रेरी वाली रोड भारत टाकीज पहुंचे तभी वहां पीछे से कुछ लडके आये और मारपीट कर उनसे लूट का प्रयास करने लगे । नुनु ने अपना बचाव किया इसी दौरान उनमें से एक लडके ने उनका चश्मा कीमती 200 डालर (17000 रु) का छीन लिया । फरियादी द्वारा बचाव करने पर सभी इतवारा तरफ भागने लगे और भागते हुए उनमें से एक लडके ने पत्थर उठाकर फरियादी को मारा जो उनके दाहिने तरफ कनपटी के पास लगा । घटना के बाद वे लडके भाग गये । फरियादी वापस होटल आया और इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल पहुंचे । ईलाज के दौरान जैसे ही विदेशी पर्यटक के साथ घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी सभी हमीदिया अस्पताल पहुंचे और फरियादी के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना मंगलवारा को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये । थाना मंगलवारा भोपाल द्वारा हमीदिया अस्पताल पहुंचकर फरियादी नुनु की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 216/22 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं थाना मंगलवारा से सउनि ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी ।
विदेशी पर्यटक के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियो की पतारासी हेतु निर्देशित किया । डीसीपी अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक अनूप कुमार उइके के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारासी हेतु लगाया गया।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फरियादी से घटना के संबंध में पूछताछ कर फरियादी के होटल सूर्या से निकलकर घटना स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग में दुकानों,आहता बार, होटल के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटजों को चेक किया गया । फुटेज में फरियादी नूनू द्वारा बताये हुलिए के 03 लडके नजर आये जिनके आने एवं जाने के रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्धों के पतारासी की गई ।
पतारासी के दौरान 03 संदेही लडको के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुए । प्राप्त सुरागों के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेही 1. मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद लईक उम्र 23 साल नि म न 1466 जमीला बी का मकान अनवर भाई की चक्की के पास कबीटपुरा शाहजनाबाद भोपाल 2. सरवर अली पिता अनवर अली उम्र 23 साल नि म न 348 राशिद भाई का मकान बाग मुक्ति शाहजनाबाद भोपाल 3. अफजल खान असलम खान उम्र 24 साल नि ताहिर भाई का मकान सरदार की होटल के पास 12 महल शाहजनाबाद भोपाल को पकडा एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 23.10.22 को विदेशी व्यक्ति के साथ लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया । जिसके उपरांत थाना मंगलवारा के द्वारा विधि अनुसार शेष अनुसंधान की कार्यवाही की गई ।
विस्तृत पूछताछ – तीनों आरोपियों द्वारा बताया कि उन्होंने होटल सूर्या के पास स्थित शराब दुकान के आहते में शराब पी और फिर एक सवारी आटो में बैठकर भारत टाकीज चौराहे पर उतरकर इतवारा तरफ जा रहे थे उसी दौरान उन्हें कब्रिस्तान के पास विदेशी व्यक्ति दिखा जिस पर तीनों के द्वारा लूट करने के इरादे से हमला किया आरोपियों ने फरियादी का चश्मा छीना इसी दौरान विदेशी आदमी भी बीच बचाव में हाथ चलाने लगा जो आरोपी अफजल के लगा जिसके कारण अफजल ने पत्थर उठाकर विदेशी व्यक्ति के कनपटे के पास मार दिया भीड इकट्टी होने लगी तो तीनों पकडे जाने के डर से छीना हुआ चश्मा कीमती लगभग 15000 रु का लेकर भाग गये और चश्मे को फेंक दिया ।
विस्तृत पूछताछ पर तीनों आरोपी आदतन आरोपी पाये गये जिनके विरुद्ध थाना टीलाजमालपुरा, हनुमान गंज,शाहजनाबाद,अशोका गार्डन में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया । तीनों आरोपी पुताई का काम करते हैं एवं शराब पीने के आदी हैं । तीनों आरोपी जेबकट प्रवृत्ति के हैं ।
आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-
क्र,नाम आरोपी पता, जाहिरा व्यवसाय
आपराधिक रिकार्ड।
1-मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद लईक उम्र 23 साल नि म न 1466 जमीला बी का मकान अनवर भाई की चक्की के पास कबीटपुरा शाहजनाबाद भोपाल
पुताई का काम, थाना कोहेफिजा
1 अप क्र 288/10 धारा 379 भादवि
थाना अशोका गार्डन
2 अप क्र 347/11 धारा 379 भादवि
थाना टीला जमालपुरा
3 अप क्र 36/13 धारा 379 भादवि
4 अप क्र 184/19 धारा 379 भादवि
5 अप क्र 27/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट।
2- सरवर अली पिता अनवर अली उम्र 23 साल नि म न 348 राशिद भाई का मकान बाग मुक्ति शाहजनाबाद भोपाल
पुताई का काम, थाना टीलाजमालपुरा।
1 अप क्र 93/18 धारा 4 क सट्टा अधि
2 अप क्र 09/21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
3 अप क्र 37/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट।
3- अफजल खान असलम खान उम्र 24 साल नि ताहिर भाई का मकान सरदार की होटल के पास 12 महल शाहजनाबाद भोपाल, पुताई का काम।
थाना हनुमानगंज
25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है
आरोपियों को पकडने वाली टीम – थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के निरी अनूप कुमार उइके, उनि सुनील भदौरिया, सउनि लोकपाल, सउनि प्यारेलाल. प्र आर गजराज, प्र आर विजयवरण, प्र आर अनिल तिवारी, आर सलमान, आर महावीर, आर शादाब एवं थाना मंगलवारा प्रभारी मंगलवारा संदीप पवार,थाना मंगलवारा के सउनि ओम प्रकाश यादव, सउनि ईशाक खान, प्र आर दीपक एवं आर शेखर की विशेष भूमिका रही ।