आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में मां-बेटी से 92 लाख ठगे:HDFC का रिलेशनशिप मैनेजर गिरफ्तार

भोपाल में स्टेट साइबर पुलिस ने HDFC के पूर्व रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 81 साल की वृद्ध महिला व दुबई में रहने वाली उनकी बेटी से 92 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी ने मां-बेटी से म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट का झांसा देकर उनसे बैंकिंग दस्तावेज ले लिए। इसके बाद दस्तावेजों को स्कैन मां-बेटी के नाम से फर्जी खाते खोलकर 92 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। ठगी के पैसों से आरोपी ने लग्जरी कार समेत अन्य सामान खरीदा है। पुलिस एचडीएफसी, इंडसलैंड, एक्सिस बैंक के अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है। एचडीएफसी ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि ग्रीन व्यू चूनाभट्‌टी निवासी इंद्रा शर्मा (81) गृहिणी हैं। 1 फरवरी को उन्होंने शिकायत कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट के नाम पर 92 लाख रुपए ठग लिए हैं। इसमें दुबई में रहने वाली उनकी बेटी अर्चना के भी 30 लाख रुपए शामिल हैं। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी एचडीएफसी का तत्कालीन रिलेशनशिप मैनेजर औबेदुल्लागंज निवासी संजय ठाकुर पिता विनय सिंह है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसने गुनाह कबूल लिया है।

जमीन बेचने से मिले पैसों को ठगा
स्टेट साइबर पुलिस के प्रभारी एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि इंद्रा शर्मा ने वर्ष 2019 में जमीन बेची थी। इसी का पैसा प्लस करने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बनाई। आरोपी ने उन्हें 10-12 प्रतिशत प्राॅफिट का झांसा देकर 92 लाख रुपए इंद्रा के बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। कुछ राशि (रिडिमशन) अन्य अज्ञात बैंक खाते में उनकी जानकारी के बिना धोखे से स्थानान्तिरत कर ली। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी ने राशि HDFC एवं ICICI प्रोडेन्शियल म्यूचुअल फंड में स्थानान्तिरत की गई है। इंद्रा के बैंक स्टेट मेंट की जांच में खुलासा हुआ कि उनकी राशि को अन्य बैंक खाते में रिडिम आरोपी ने किए हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770