आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

24 घण्टे के अंदर थाना टी टी नगर ने किया अन्र्तराज्जीय मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश

      दिनाॅक-12/02/23 को आवेदक सागर सूर्यवंशी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, मै दिनाॅक-11/02/23 को न्यू मार्कैट काम से जा रहा था कि, रंगमहल टाकीज के गेट नंबर 01 के पास एक व्यक्ति मुझे मिला और मोबाईल कव्हर बेचने के बहाने रोक दिया, मुझे एक काले रंग का मोबाईल कव्हर दिखा कर कहाॅ कि, आपके मोबाईल के लिये बहुत अच्छा कव्हर है और उसने मेरा मोबाईल ले लिया और कव्हर में रखकर दिखाने लगा, लेकिन मैने कव्हर खरीदने से मना कर दिया तो उसने मुझे यह कहकर चैन बंद मोबाईल कव्हर वापस दे दिया, यह लो अपना मोबाईल फोन और कव्हर आप ही रख लो, उसी समय उनका दूसरा व्यक्ति बिना नंबर काले रंग की होण्डा शाईन लेकर जवाहर चैक की तरफ चला गया, मैने मोबाईल कव्हर खोल कर देखा तो मेरा माबाईल कव्हर में नही था। की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-82/23 धारा-420,34 भादवि एवं इसी तरह दिनाॅक-08/02/23 को फरियादी रवि नागर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, शिवनगर से न्यू मार्केट पेट्रोल डलाने जा रहा था, कि रास्ते में एक लडका मिला और बोला मेरा मोबाईल खराब हो गया है मुझे अपने मोबाईल से एक फोन लगाने के लिये अपना फोन दे दो, वह लडका मुझे मोबाईल व्लैक कव्हर में रखकर दे गया और एक काले रंग की होण्डा शाईन गाडी पर बैठकर अपने साथी के साथ चला गया, मैने काले रंग का मोबाईल कव्हर खोल कर देखा तो उसमें मेरा मोबाईल नही था कि, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0 क्र0-77/23 कायम कर विवेचना में लिया गया । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

    थाना क्षेत्र व भोपाल शहर में हो रही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये श्रीमान् पुलिस आयुक्त भोपाल शहर, अति0 पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त जोन-1, एवं अति0 पुलिस उपायुक्त जोन-1 व सहायक पुलिस आयुक्त टी टी नगर संभाग के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसमें टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास से तकनीकी आधार पर करीबन 300 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे चैक किये गये । फरियादी के बताये गये हुलिये के आधार वाहन चैकिंग के दौरान अटल पथ रोड पर उक्त दोनो संदेही बिना नंबर होण्डा शाईन पर मिले, संदेहियों को रोककर पूछताछ की गई, कोई संतुष्टपूर्ण जबाब नही देने से संदेहियों की थाना लाकर तलाशी ली गई । जिनके पास से 04 मोबाईल फोन बगैर सिम के मिले, शक के आधार पर सक्ष्ती से पूछताछ करने पर आदिल उर्फ शहजाद पिता मोह0 शहजाद उम्र-42 साल नि0-म.नं-1049, जाकिर कालोनी हापुड रोड थाना ईशाडी मेरठ उत्तरप्रदेश एवं मोह0 फैसल पिता जहीर अहमद उम्र-32 साल नि0-म.न.ं-51, एम.डी. कालोनी हापुड रोड थाना खैरखौदा मेरठ उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया ।

पूछताछ पर बताया कि हम दोनो उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और हम लोगो ने इस तरह की घटनाएॅ उत्तरप्रदेश, गुजरात, जयपुर, मध्यप्रदेश में कारित कर चुके है। हम लोग वर्तमान में हनुमानगंज थाना के एक होटल में ठहरे है, जहाॅ पर 25 मोबाईल होटल के कमरे में रखे हुए है। आरोपीगणों से कुल 29 मोबाईल एवं 60 ब्लैक रंग के मोबाईल कव्हर एवं एक बिना नंबर होण्डा शाईन गाडी जप्त की गई है एवं आरोपीगणों का आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। 

आरेापीगणों:- 

आदिल उर्फ शहजाद पिता मोह0 शहजाद उम्र-42 साल नि0-म.नं-1049, जाकिर कालोनी हापुड रोड थाना ईशाडी मेरठ उत्तरप्रदेश

मोह0 फैसल पिता जहीर अहमद उम्र-32 साल नि0-म.न.ं-51, एम.डी. कालोनी हापुड रोड थाना खैरखौदा मेरठ उत्तरप्रदेश

वारदात का तरीका- आरोपीगणों द्वारा ब्लैक रंग का मोबाईल कव्हर बगैर पैसे का लोगो को लालच देकर, धोखे से मोबाईल ले जाने के आदि है। 
बाजाफ्ता- आरोपीगणों से कुल 29 मोबाईल फोन व 60 काले रंग के मोबाईल कव्हर व एक होण्डा शाईन मो0सा0 कुल कीमती करीबन 09 लाख रूपये । 

सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी, कार्य निरीक्षक सुदामा सिंह ठाकुर, उनि सुनील रघुवंशी, प्र0आर0 110 दौलत , प्र0आर0 2278 मनोज सिंह, प्र0आर0 1284 मुजफ्फर, आर0-2293 अजीत सिंह, आर0-मनोज जोठे आर0 पुष्पेन्द्र भदौरिया व सर्विलेन्स शाखा की सराहनीय भूमिका रही है। 

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770