आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना टी टी नगर पुलिस ने ढोंगी बाबा द्वारा की गई चोरी का पर्दाफास

हाथ देखने के बहाने सोने की अंगुठी पर किया हाथ साफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  दिनाॅक-08/04/24 को करीबन 17.00 बजे आवेदक राजेन्द्र सिंह परमार ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, मै अपनी कम्पनी के काम से भोपाल आया था कि, सागर गैरे रेस्टाॅरेन्ट के सामने अपनी कार मे बैठा था तभी एक बाबा मेरे पास आया और मेरा हाथ देखने लगा तब मैने अपने दाहिने हाथ के बीच की अंगुली में पहनी एक अंगूठी कार के डेस बोर्ड पर रख दी तथा एक अंगूठी अंगुली में पहने था, हाथ दिखाने के बाद मैने बाबा को दक्षिणा में 500/- रूपये दिये और बाबा पैसा लेकर चला गया, तब मैने अपने हाथ की अंगुली मे पहने अंगुठी व गाडी के डैस बोर्ड पर रखी अंगुठी देखा तो दोनो अंगुठी नही मिली ।

उक्त बाबा मेरे सोने की अंगुठी कीमती करीबन 60000/- ले गये है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात बाबा के विरूद्ध अप0 क्र0-159/24 धारा-379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए अपराध के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर उक्त अपराध मे गये मशरूका को बरामद करने हेतु 03 टीम गठित की गई। तीनो टीमो को फरियादी के बताये गये हुलिये से अवगत कराकर रवाना किया गया । तीनो टीमे अलग-अलग दिशाओं में भेजी गई । घटना स्थल के आस-पास के लोगो से पूछताछ किया गया एवं जगह-जगह जाकर फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के बाबा के संबंध में पूछताछ किया, पता चला कि बताये हुलिये का बाबा आटो में बैठकर बस स्टेण्ड थाना मंगलवारा क्षेत्र की तरफ गया है। 

थाना मंगलवारा क्षेत्र में तत्काल गठित तीनो टीमो को रवाना किया गया । फरियादी द्वारा बताये गये बाबा के हुलिये के संबंध में पूछताछ किया गया तो पता चला कि उक्त हुलिये का बाबा सब्जी मंण्डी चैकी मे दिखाई दिया है । हमराह स्टाॅफ सब्जी मण्डी पहुचकर देखा तो उक्त हुलिये का बाबा दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछा व उक्त बाबा द्वारा की गई घटित घटना के संबंध में पूछताछ किया तो बाबा ने की गई घटना को घटित करने से इंकार किया । उक्त बाबा से सख्ती व हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने अपने द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया एवं घटना में चोरी किया मशरूका दो सोने की अंगूठी बरामद कराई । उक्त बाबा को गिरफ्तार कर थाना लाकर बंद हवालात किया गया ।

आरोपी गिरफ्तार:-

  1. लखन नाथ पिता लौंग नाथ उम्र-25 बर्ष निवासी-नानकसर रोड, भदौर जिला बरनाला पंजाब
    बाजाफ्ता मशरूका:- 02 सोने की अंगूठी कीमती-60000/- रूपये करीबन

सराहनीय कार्य:- निरीक्षक अशोक कुमार गौतम (थाना प्रभारी), उनि सुनील सिंह भदौरिया, उनि अखिलेश त्रिपाठी, सउनि नीतेश काकोडिया, कार्य सउनि मनोज सिंह, प्र0आ0 1284 मुजफ्फर खान, प्र0आर0-1017 मनोज जोठे, प्र0आर0 698 नारायण मीना, थाना टी टी नगर भोपाल

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770