आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना अरेराहिल्स पुलिस की गिरफ्त में आये बैतूल से फरार आरोपी

आगामी त्यौहारों एवं चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये चोरों, लुटेरो फरार आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमती श्रृद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री महावीर सिंह मुजालदे व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग ,भोपाल अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में दिनांक 15.02.2024 को इलाका गश्त मे था कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली जिला बैतूल के अपराध में फरार आरोपी चेन्टा व फैजल भीम नगर में दरगाह के पास घूम रहे है, हमराह स्टाफ सउनि. कौशललाल, सउनि.मुकेश बेडरे, प्रआर.2810 धर्मेन्द्र सिंह व एफआरव्ही 213 में लगे आरक्षक 3353 आसिफ खांन को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचा, मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के 02 लडके दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रय़ास किया जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी करके पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम चेन्टा उर्फ शोहराब हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 32 वर्ष नि.अकबर किराना स्टोर के पास आजाद वार्ड जामा मस्जिद के पीछे कोठी बाजार बैतूल 2. शेख फैजल पिता स्व.शेख ताहिर उम्र 19 वर्ष नि. नागदेव मंदिर देशबंधु वार्ड टीकरी जिला बैतूल का निवासी होना बताया, जिन्हें हमरा स्टाफ के साथ थाना लेकर आया । थाना कोतवाली जिला बैतूल से जानकारी लेने पर उक्त दोनों आरोपी थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक-151/2024 धारा 294,323,506,34,342,327,365,368 भादवि. व 3(1)(e), 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(1)(v), 3(1)(va) एससी/एसटी एक्ट में फरार होना बताया । इस प्रकार त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त दोनों आरोपियों को पकडकर थाना कोतवाली जिला बैतूल की टीम को सुपुर्द किया गया ।

घटना का विवरणः-
दिनांक 15.11.2023 को फरियादी आशीष सिंह पिता देवी सिंह उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम बांसपानी थाना कोतवाली जिला बैतूल की रिपोर्ट पर चैन्टा उर्फ सोहराब हुसैन, रिकेश चौहान, सोहेल व अन्य 3-4 लडको के विरूद्ध 151/2024 धारा 294,323,506,34,342,327,365,368 भादवि. व 3(1)(e), 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(1)(v), 3(1)(va) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

सराहनीय भूमिका-

    थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील मेहर, सउनि. कौशललाल, सउनि.मुकेश बेडरे, प्रआर.2810 धर्मेन्द्र बघेल, प्रआर.690 सलमान खांन व आरक्षक 3353 आसिफ खांन की सरहानीय भूमिका रही ।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770