आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

ED कस्टडी में घर का खाना खा रहे केजरीवाल

दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट ने 22 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की (28 मार्च तक) ED की रिमांड पर भेज दिया। दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई 2.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली। केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ED कस्टडी में अरविंद केजरीवाल ने पहली रात घर का खाना खाया। हेल्थ इश्यू की वजह से कोर्ट ने ED कस्टडी में उन्हें मेडिकेटेड फूड प्रोवाइड कराने या घर का खाना खाने की इजाजत दी है। उन्हें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन वाले कमरे में रखा गया है, हालांकि केजरीवाल पूरी रात ठीक से सो नहीं सके।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगीं। इससे पहले AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ED को अब तक रेड में एक रुपया नहीं मिला है। जिस मनी ट्रेल की तलाश हो रही है, आज वो सामने आ गई है। मैं मोदीजी को चैलेंज कर रही हूं कि सारा पैसा भाजपा के बैंक अकाउंट में गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस शरद रेड्‌डी के बयान पर गिरफ्तारी की गई है, उसकी कंपनी ने भाजपा को चंदा दिया है। अब ED भाजपा को आरोपी बनाए और अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे।

सौरभ भारद्वाज बाेले- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ने भाजपा को पैसा दिया

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ बयान देने वाले शरद रेड्डी से भाजपा ने 50 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड लिए हैं। किसी को पता ही नहीं था कि कौन किसे क्या दे रहा है। ये कानून था। सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर हाथ मरोड़कर केंद्र सरकार की ये लिस्ट डलवाई। भाजपा ही पाठ पढ़ा रही है कि अगर पैसा पॉलिटिकल पार्टी के पास आ जाता है तो वो भी आरोपी बन जाती है।

59.5 करोड़ रुपया कंपनियों से भाजपा को मिला है। शरद मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी है और उससे भी भाजपा ने पैसा ले लिया है। भाजपा को आरोपी बनाया जाना चाहिए। भाजपा के कन्वीनर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ED जाए और जेपी नड्डाजी से पूछताछ करे और सहयोग ना करें तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

शराब घोटाले का सबसे ज्यादा फायदा किंगपिंग शरद रेड्डी को मिला है। ये ईडी की चार्जशीट में लिखा है। भाजपा का स्टार डोनर भी शरद रेड्डी है।भाजपा को नहीं लगा था कि ये बात सामने आएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये सब बाहर आ गया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770