भोपाल के दानिश नगर चौराहा पर चार युवकों ने एक छात्र को घेरकर जमकर पीटा। डंडे और लात घूसों से पीटने के बाद उस पर कार चढ़ा दी। युवक कार के विवाद में फंसे दोस्त को बचाने पहुंचा था। मुख्य आरोपियों से राजीनामा की बात कर रहा था। तभी दो कारों से आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया
भागने के प्रयास में आरोपियों ने युवक पर कार चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पूरी घटना शुक्रवार की देर रात 11:30 बजे की है। शनिवार की शाम को वारदात से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
युवक से मारपीट के तीन तस्वीरें देखिए



साधारण मारपीट की धाराओं में दर्ज किया गया केस
बागसेवनिया थाने के टीआई अमित सोनी ने बताया कि सचिन मीणा (22) पुत्र स्वर्गीय किशनलाल मीणा सुल्तानपुर का रहने वाला है। एलएनसीटी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर चुका है। इसी के साथ गांव में अपने बड़े भाई के साथ अपनी 13 एकड़ जमीन पर खेती-किसानी करता है। उसका भोपाल के दस नंबर स्टॉप पर किराए का कमरा है। दोस्तों से मिलने अकसर भोपाल आता है।
उसके दोस्त विक्रांत दुबे का अभिषेक और शेखर नाम के युवक से थार कार के लेन-देन को लेकर विवाद था। दोनों पक्ष कार पर अपना-अपना मालिकाना हक जता रहे हैं। कार के विवाद में विक्रांत और शेखर का विवाद हुआ। विवाद दानिश नगर स्थित कैफे पर शुरू हुआ। जिसकी जानकारी सचिन मीणा को मिली, वे विवाद सुलझाने के लिए कैफे पर पहुंचा था। शेखर को अपनी कार में बैठाने के बाद राजीनामा की बात करने के लिए कैफे से कुछ दूर तक ले आया। यहां शेखर, विक्रांत, सचिन व अन्य कार में बात कर रहे थे।
तभी शेखर के साथियों ने वहां अलग-अलग कारों से पहुंचकर हमला कर दिया। घायल के बताए अनुसार, एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना का सीसीटीवी भी मिला है। जिसमें कार चढ़ती साफ नजर नहीं आ रही है। फिलहाल मारपीट की धाराओं में एफआईआर की है। अन्य फुटेज चेक किराए जा रहे हैं, जांच में आए तथ्यों के आधार पर धाराओं में इजाफ किया जाएगा।

घायल बोला- मुझे कुचलकर हत्या की कोशिश की
घायल सचिन की ओर से भी एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें उसने बताया कि विक्रांत और मेरे साथी आपस में बात कर रहे थे। तभी दो कारों से आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने अचानक हमला कर दिया। डंडों और हथियारों से मुझे पीटा गया। इतना नहीं मेरे पर कार को भी चढ़ा दिया गया। जिससे मुझे गंभीर चोट आई हैं। हालांकि पुलिस ने साधारण धाराओं में केस दर्ज किया है। चार आरोपियों निखिल, शेखर अभिषेक और हार्दिक के नाम मैने पुलिस को बता दिए हैं। अन्य के नाम मैं नहीं जानता हूं।
जांच अधिकारी बोले- कार के टायरों की रगड़ लगी, चोटें साधारण
केस की जांच कर रहे एसआई गंगाराम वर्मा ने बताया कि सचिन को आई चोटें साधारण हैं। उसे कार से कुचला नहीं गया है, केवल भागने के प्रयास में रगड़ लगी है। अभी मारपीट की एफआईआर दर्ज की है। केस की जांच कर रहे हैं।